रायपुर

CG News: रायपुर पुलिस का ट्रैफिक जागरूकता अभियान शुरू, मालवाहकों को दिए निर्देश

CG News: ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए सभी से मालवाहकों में सवारी नहीं बैठाने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने सभी को ट्रैफिक नियम पालन करने के लिए शपथ दिलाई।

less than 1 minute read
May 18, 2025

CG News: मालवाहकों में यात्री बैठाने से होने वाले सड़क हादसों को देखते हुए रायपुर पुलिस ने ट्रैफिक जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसके तहत शनिवार को उरला थाना क्षेत्र के मालवाहक वाहन मालिकों और चालकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें एसएसपी डॉक्टर लाल उमेद सिंह शामिल हुए।

उन्होंने ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए सभी से मालवाहकों में सवारी नहीं बैठाने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने सभी को ट्रैफिक नियम पालन करने के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम में एएसपी शहर लखन पटले, सीएसपी पूर्णिमा लामा, डीएसपी ट्रैफिक सतीश सिंह ठाकुर, टीआई बीएल चंद्राकर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

गगुंवा बनकर डीएसपी कर रहे जागरूक: यातायात जागरूकता के लिए रायपुर पुलिस ने एक वीडियो बनाया है। इसमें ट्रैफिक डीएसपी सतीश सिंह ठाकुर ने गांव के किसान गगुंवा की भूमिका निभाई है। इसके अलावा डीएसपी विंध्यराज रितु भी शामिल हैं।

वीडियो में शादी के लिए बारात में जाने के लिए मालवाहक का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन गगुंवा उन्हें ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए मालवाहक में सवारी बैठाने पर भारी भरकम जुर्माना की जानकारी देता है। साथ ही जान का खतरा भी बताता है। इसके बाद सभी ग्रामीण दूसरे वाहन से बारात जाने पर राजी हो जाते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Published on:
18 May 2025 09:46 am
Also Read
View All

अगली खबर