CG Fraud: नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर एफआईआर होते ही आरोपी फरार हो गया है।
CG Fraud: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कर्मचारी ने कई बेरोजगारों को सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर झांसा दिया। उन्हें लैब असिस्टेंट और कंप्यूटर प्रोग्रामर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर एफआईआर होते ही आरोपी फरार हो गया है।
पुलिस के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेजबहार निवासी सुरेश कुमार साहू की रविवि में पदस्थ छोटे लाल यादव से मुलाकात हुई। छोटे लाल ने उन्हें विश्वविद्यालय में लैब असिस्टेंट के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया। सुरेश उसकी बातों में आ गया। छोटे लाल ने सुरेश से लैब असिस्टेंट के अलावा कंप्यूटर प्रोग्रामर की सरकारी नौकरी लगवा देने का दावा किया।
इसके बाद सुरेश और 4 अन्य युवकों ने छोटे लाल से मुलाकात की। छोटे लाल ने सभी से नौकरी लगवाने के एवज में कुल 17 लाख 66 हजार रुपए ले लिए, लेकिन किसी की नौकरी नहीं लगवाई। पीड़ितों ने अपने पैसों की मांग की। उसने पैसे देने से भी इनकार कर दिया। परेशान पीड़ितों ने सरस्वती नगर थाने में मामले की शिकायत की। पुलिस ने आरोपी छोटे लाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश जारी है।