रायपुर

गर्मी-उमस में बिजली कटौती से बेहाल राजधानीवासी, दिन-रात 4 से 5 बार गुल हो रही सप्लाई…

CG Electricity News: रायपुर में उमस और गर्मी में राजधानीवासी अघोषित बिजली कटौती से परेशान हैं। रायपुर वृत्त-1 और 2 दोनों इलाकों बिना सूचना के बिजली सप्लाई किसी भी समय बंद कर दी रही है।

2 min read
Sep 02, 2025
गर्मी-उमस में बिजली कटौती से बेहाल राजधानीवासी, दिन-रात 4 से 5 बार गुल हो रही सप्लाई...(photo-patrika)

CG Electricity News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में उमस और गर्मी में राजधानीवासी अघोषित बिजली कटौती से परेशान हैं। रायपुर वृत्त-1 और 2 दोनों इलाकों बिना सूचना के बिजली सप्लाई किसी भी समय बंद कर दी रही है। बिजली गुल की समस्या दिन और रात दोनों समय है। 24 घंटे में चार से पांच बार बिजली सप्लाई बाधित की जा रही। सप्लाई बाधित रहने की सीमा कभी 5-10 मिनट से 1 घंटे तक रहती है।

CG Electricity News: पॉश इलाकों में भी बिजनी कटने की समस्या

सोमवार को गुढिय़ारी, साईनाथ कॉलोनी, कोटा, भवानीनगर रविशंकर विवि के पास वाले क्षेत्रों के साथ शहर के पॉश इलाकों में भी बिना सूचना के तीन से चार बार बिजली सप्लाई बाधित की जा रही है। हल्के अंधड़-पानी के बाद कई कॉलोनियों में बिजली सप्लाई बंद कर दे रहे हैं।

अचानक बिजली गुल होने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रात में भी किसी भी समय 10-15 मिनट के लिए बिजली सप्लाई बंद कर दे रहे हैं। ‘पत्रिका’ को कई उपभोक्ताओं ने फोन पर बिजली गुल की समस्या बताई। बिना सूचना और अचानक बिजली सप्लाई बाधित होने से लोगों के कई काम अटक जा रहे हैं।

हर दिन सुबह बाधित की जा रही सप्लाई

कई क्षेत्रों के सुबह के समय बिजली सप्लाई बाधित की जा रही है, जब लोगों अपने घरों की टंकियों में पानी भरते हैं। सुबह के समय बिजली सप्लाई बाधित होने पर लोगों के घरों में पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। मेंटीनेंस के नाम पर बिना सूचना के बिजली कटौती करते हैं। उपभोक्ताओं कर यह भी शिकायत है कि विभाग का शिकायती नंबर 1912 भी फोन करने पर अधिकतर व्यस्त बताता है या कई बार उठता भी नहीं।

कई क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या

बिजली समस्या के साथ कई कॉलोनीवासी लो वोल्टेज की समस्या से परेशान है। लो वोल्टेज के कारण घरों के टीवी, पंखे, कूलर, एसी पहले तो चल नहीं रहे। इसके अलावा बार-बार बिजली ट्रिप करने से इलेक्ट्रिक उपकरणों के खराब होने का डर भी उपभोक्ताओं को बना रहता है। उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों से उपभोक्ताओं ने लो वोल्टेज की समस्या स्थायी रूप से दूर करने की मांग की है।

कर्मी लगा रहे विभाग की साख को बट्टा

जानकारी के मुताबिक बिना उच्चाधिकारी के आदेश के कभी बिजली कटने में कर्मचारियों का हाथ है। रायपुर वृत्त-1 और 2 के अधिकारियों ने अनुसार उनकी ओर से बिजली सप्लाई निर्बाध जारी रखने के आदेश हैं। कर्मचारियों ही कहीं-कहीं पर थोड़े-थोड़े समय के लिए पॉवर कट करने की हरकतें करने की सूचना आ रही है। इसकी जांच करवाई जाएगी।

मौसम खराब होने से सप्लाई प्रभावित

&मौसम खराब होने के कारण कारण बिजली सप्लाई कहीं-कहीं पर प्रभावित होती है। शिकायत मिलते ही मेंटीनेंस का काम शुरू कर दिया जाता है। सभी इलाकों को बिजली सप्लाई सामान्य रखने का निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई कर्मचारी जानबूझकर बिजली सप्लाई बाधित करने की हरकतें करते हैं, तो इसकी जांच कराई जाएगी।

Updated on:
02 Sept 2025 11:07 am
Published on:
02 Sept 2025 11:06 am
Also Read
View All
बड़ी खबर: प्राथमिक स्कूलों के बीएड पास टीचर्स को करना होगा ये जरूरी कोर्स, नहीं तो जा सकती है नौकरी! जानें डिटेल

राजधानी समेत पूरे प्रदेश में बढ़ी ठिठुरन, अगले 48 घंटें में और लुढ़केगा पारा, IMD की एडवाइजरी जारी

CG Open School: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा 2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जल्दी करें आवेदन नहीं तो लगेगा लेट फीस

CG Board Exam: माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव, जानिए कितने अंक के कितने प्रश्न आएंगे

CG News: छत्तीसगढ़ की हिराबाई झरेका बघेल को मिलेगा हस्तशिल्प पुरस्कार 2025, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेगी सम्मानित

अगली खबर