रायपुर

1 मई को छत्तीसगढ़ की महिलाओं के खाते में आएंगे 1000 रुपए, जानिए कैसे…

Mahtari Vandan Scheme: योजना के तहत पात्र महिलाओं को एक-एक हजार रुपए मिलेंगे। प्रदेश में महतारी वंदन योजना की शुरुआत 10 मार्च से हुई है

less than 1 minute read
Apr 30, 2024

Chhattisgarh Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना की तीसरी किस्त 1 मई को खाते में आएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। प्रदेश की 70 लाख 12 हजार से ज्यादा महिलाओं के खाते में करीब 655 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घोषणा की थी कि इस बार महतारी वंदन योजना के पैसे तय समय पर ही आएंगे।

राशि का भुगतान हर महीने के पहले सप्ताह में ही किया जाएगा। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को एक-एक हजार रुपए मिलेंगे। प्रदेश में महतारी वंदन योजना की शुरुआत 10 मार्च से हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना का शुभारंभ किया था। इसके बाद 2 और 3 अप्रैल को योजना की दूसरी किस्त जारी की गई। इस योजना के तहत प्रदेश के हितग्राही महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपए मिलेंगे।

Also Read
View All

अगली खबर