रायपुर

Sawan Shivratri 2025: गुलाब की पंखुड़ी, केला और श्रीफल से रूद्रेश्वर महादेव का हुआ विशेष श्रृंगार

Sawan Shivratri 2025: गुलाब की पंखुड़ी, केला और श्रीफल से बाबा का श्रृंगार किया गया। बाबा के दर्शन के लिए सुबह से ही मंदिर में भक्तों की लाइन लगी रही

less than 1 minute read
Jul 22, 2025
धमतरी स्थित रूद्रेश्वर महादेव मंदिर ( Photo - Patrika )

Sawan Shivratri 2025: सावन का दूसरा सोमवार सर्वार्थ सिद्धी योग, अमृत सिद्धी योग और बुधादित्य योग में मनाया गया। सुबह रूद्रेश्वर महादेव की भस्म आरती के बाद विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद गुलाब की पंखुड़ी, केला और श्रीफल से बाबा का श्रृंगार किया गया। बाबा के दर्शन के लिए सुबह से ही मंदिर में भक्तों की लाइन लगी रही। इधर कांवरियों ने अलसुबह 5.30 बजे रूद्रेश्वर महादेव मंदिर में मानव श्रृंखला बनाकर जलाभिषेक किया।

पूजा-अर्चना के बाद कांवरियों का जत्था विंध्यवासिनी मंदिर पहुंची। यहां अच्छी बारिश और शहरवासियों की खुशहाली के लिए माता विंध्यवासिनी को बेल पत्र चढ़ाकर पूजा-अर्चना की गई। सुबह 8.30 बजे रिमझिम बारिश के बीच रामबाग चौक से कांविरयों ने शिवजी की पालकी लेकर गाजे-बाजे के साथ शिव भक्ति की धुन में नाचते-गाते कांवरयात्रा निकाली।

ये भी पढ़ें

Sawan 2025: जहां श्रीराम ने की शिव की आराधना, वहां कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक, दिखा भक्तिमय नजारा

यात्रा शहर के गणेश चौक, चमेली चौक, सदर बाजार, मठ मंदिर चौक, बालक चौक होते हुए मकई चौक, रत्नाबांधा चौक से होते हुए नागेश्वर महादेव मंदिर में कांवरियों ने पूजा-अर्चना की। यहां समिति की ओर से कांवरियों को फल और दूध का वितरण किया गया। बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कांवरयात्रा का समापन हुआ। कांवर यात्रा में गोपाल वाधवानी, दाऊ कृष्ण कुमार गुप्ता, मुकेश सुखवानी, दुष्यंत कुमार, चुनेश्वर यादव, सुरेन्द्र गुप्ता, गौतम वाधवानी, लखन, जीत्तू, महेश महावर समेत बड़ी संया में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Sawan Shivratri 2025: अच्छी बारिश के लिए हुआ दुग्धाभिषेक

नागेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार के इस विशेष संयोग में शहरवासियों की खुशहाली की कामना को लेकर मंदिर समिति की ओर से दुग्धाभिषेक का आयोजन किया गया। यहां भगवान शिव को बेल पत्र, गंगाजल, दूध और सुगंधित द्रव्यों से षोडशोपचार पूजन किया गया। इस दौरान समिति के सदस्य व श्रद्धालु बड़ी संया में मौजूद रहे।

Updated on:
23 Jul 2025 02:07 pm
Published on:
22 Jul 2025 03:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर