रायपुर

दूसरी किस्त अटकी, PM आवास का काम अधूरा… अब पैसों की वापसी का दबाव

PM Awas Yojana: धरसींवा में जनपद पंचायत के ग्राम टोर में एक हितग्राही को दूसरी किस्त के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। अब इस पूरे मामले में राजनीति मोड़ आ गया है।

2 min read
Jun 20, 2025
दूसरी किस्त अटकी, PM आवास का काम अधूरा(photo-patrika)

PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के सिलयारी के धरसींवा में जनपद पंचायत के ग्राम टोर में एक हितग्राही को दूसरी किस्त के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। अब इस पूरे मामले में राजनीति मोड़ आ गया है। टोर निवासी 61 वर्षीय परस धीवर के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए स्वीकृति हुआ था। जिसमें प्रथम किस्त के रूप में परस धीवर के खाते में 40 हजार जमा हुआ था।

PM Awas Yojana: पीएम आवास की दूसरी किस्त अटकी

उन्होंने किसी तरह कर्ज लेकर मकान को छत लेवल तक दीवाल खड़ा कर दिया। लेकिन छत की ढ़लाई के लिए उनके पास पैसा नहीं बचा तो उन्होंने रोजगार सहायक को दूसरी किस्त जारी करने के लिए कहा, लेकिन रोजगार सहायक द्वारा बार-बार टालमटोल करता रहा। थक हारकर हितग्राही ने धरसींवा जनपद कार्यालय पहुंचकर सीईओ दूसरी किस्त जारी नहीं होने की संबंध में शिकायत की है। अब शिकायत किए हुए तीन महीना बीत चुका है, उसके बाद भी दूसरी किस्त जारी नहीं हो रही है।

हितग्राही परस धीवर ने बताया कि हम 40 वर्षों से इस जगह पर निवास कर रहे हैं। पहली किस्त 40 हजार जारी होने के बाद कर्जा लेकर यह सोचकर छत ढ़लाई तक मकान का निर्माण करवाया कि दूसरी और तीसरी किस्त मिलने पर घर की छत ढलाई और घर का प्लास्टर का काम बचे हुए पैसे से पूरा हो जाएगा।

कर्ज वाले पैसे लौटाने के लिए परेशान कर रहे

अब कर्ज वाले पैसे के लिए परेशान कर रहे हैं। जबकि मेरे अलावा और कई परिवार मकान बना कर इस जगह कई वर्षों से निवास कर रहे हैं। मेरे घर के आस-पास कुछ लोगों को वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए स्वीकृत हुआ था।

उन लोगों का मकान बन कर पैसा भी जारी हो चुका है, जबकि इस समस्या को लेकर धरसींवा विधायक अनुज शर्मा से मिलकर पूरी आपबीती बताी, लेकिन वहां भी समस्या का हल नहीं निकल पाया है। इसी वजह से कुछ दिनों से तनावपूर्ण स्थिति से जूझ रहा हूं। जपं धरसींवा सीईओ पीताबंर यादव ने कहा की इस पूरे मामले की जानकारी आपके माध्यम से मुझे मिली है। हितग्राही की दूसरी किस्त क्यों जारी नहीं हो रही इसे दिखवाता हूं।

Published on:
20 Jun 2025 11:37 am
Also Read
View All
CG Open School: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा 2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जल्दी करें आवेदन नहीं तो लगेगा लेट फीस

CG Board Exam: माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव, जानिए कितने अंक के कितने प्रश्न आएंगे

CG News: छत्तीसगढ़ की हिराबाई झरेका बघेल को मिलेगा हस्तशिल्प पुरस्कार 2025, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेगी सम्मानित

Raipur News: रायपुर में दो दिन नहीं मिलेगा मांस-मटन, बेचने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, आदेश जारी

CG Tourism: छत्तीसगढ़ में पर्यटन का नया अध्याय, 75 प्रतिशत सब्सिडी के साथ आकर्षक टूर पैकेजों की शुरुआत, पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान

अगली खबर