Sharad Purnima 2024: रायपुर में इस बार शरदपूर्णिमा दो दिन है। पहले दिन बुधवार को संतों के आश्रमों, मठ-मंदिरों में व्रत, पूजन और अमृत खीर का भोग लगा।
Sharad Purnima 2024: छत्तीसगढ़ के रायपुर में इस बार शरदपूर्णिमा दो दिन है। पहले दिन बुधवार को संतों के आश्रमों, मठ-मंदिरों में व्रत, पूजन और अमृत खीर का भोग लगा। इस दौरान महामाया मंदिर, दूधाधारी मठ, जैतूसाव मठ सहित अनेक स्थानों पर आधी रात तक शरदोत्सव की धूम रही।
Sharad Purnima 2024: मंदिरों में महाआरती के बाद अमृत खीर का प्रसाद बांटा गया, जिसमें बड़ी संया में श्रद्धालु शामिल थे। गुरुवार को स्नान-दान की पूर्णिमा होने से शहर के लोग महादेवघाट में पुण्य की डुबकी लगाकर सूर्यदेव को अर्ध्य और दान करेंगे। दूधाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास ने खुले आसमान के नीचे खुद खीर और पूड़ी बनवाने में लगे रहे।
इसके बाद भगवान का अभिषेक पूजन, महाआरती कर भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। महामाया मंदिर के पंडित मनोज शुक्ला ने बताया कि 51 किलो से अधिक दूध की खीर खुले आसमान में पकाई गई। रात 12 बजे मां महामाया का अभिषेक, महाआरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
पंडित मनोज शुक्ल के अनुसार शरदपूर्णिमा के दिन ही द्वापरयुग में भगवान श्रीकृष्ण ने महारास किया गया। शास्त्रों के अनुसार यह समय वर्ष का मध्यकाल होता है। इस तिथि पर 16 कलाओं से परिपूर्ण चंद्रमा उदित होता है। पृथ्वी के ज्यादा नजदीक होने से ऐसी मान्यता है कि पूर्णिमा की चांद से अमृत बरसता है।इसलिए खुले आसमान में खीर प्रसाद खाने की परंपरा है, जिसे ग्रहण से रोग, दोष, पापों से मुक्ति मिलती है।