रायपुर

युवाओं को सोशल मीडिया क्षेत्र में भी प्रशिक्षण देगी राज्य सरकार

raipur news : कौशल विकास मंत्री केदार कश्यप ने शुक्रवार को मंत्रालय में कौशल प्रशिक्षण की गतिविधियों की समीक्षा की।

less than 1 minute read
Aug 17, 2024

कौशल विकास मंत्री केदार कश्यप ने शुक्रवार को मंत्रालय में कौशल प्रशिक्षण की गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने राज्य कौशल विकास प्राधिकरण एवं राज्य परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सोसायटी के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी ली। इसके बाद मंत्री ने कहा, युवाओं में सोशल मीडिया के प्रति रुचि एवं इस क्षेत्र में स्वरोजगार की संभावना को देखते हुए सोशल मीडिया से संबंधित कोर्स में संचालित किए जाए।

मंत्री कश्यप ने कहा, राज्य के युवाओं और महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देकर उन्हें आजीविकामूलक गतिविधियों से जोड़ना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके। बैठक में मंत्री ने कहा कि प्रशिक्षित युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए संभागवार बैंक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कलेक्टर स्तर पर की जाए। उन्होंने बस्तर क्षेत्र में स्थानीय आवश्यकताओं जैसे बेलमेटल, बॉस शिल्प, टेराकोटा एवं इमली, लाख, हर्रा बहेरा, छिन्द, फूड प्रोसेसिंग इत्यादि कोर्स में तथा बाजार मांग के अनुरूप ट्रेडों का चिन्हांकन कर प्रशिक्षण देने के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

Published on:
17 Aug 2024 04:30 pm
Also Read
View All
CG Open School: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा 2026 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू, जल्दी करें आवेदन नहीं तो लगेगा लेट फीस

CG Board Exam: माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव, जानिए कितने अंक के कितने प्रश्न आएंगे

CG News: छत्तीसगढ़ की हिराबाई झरेका बघेल को मिलेगा हस्तशिल्प पुरस्कार 2025, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेगी सम्मानित

Raipur News: रायपुर में दो दिन नहीं मिलेगा मांस-मटन, बेचने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, आदेश जारी

CG Tourism: छत्तीसगढ़ में पर्यटन का नया अध्याय, 75 प्रतिशत सब्सिडी के साथ आकर्षक टूर पैकेजों की शुरुआत, पर्यटन को मिलेगी नई उड़ान

अगली खबर