HSRP: सचिव सह परिवहन आयुक्त एस. प्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंत्रालय महानदी भवन में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के अनुबंधित कंपनियों के प्रतिनिधि एवं समस्त परिवहन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई।
HSRP: सचिव सह परिवहन आयुक्त एस. प्रकाश की अध्यक्षता में शुक्रवार को मंत्रालय महानदी भवन में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट के अनुबंधित कंपनियों के प्रतिनिधि एवं समस्त परिवहन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सचिव सह परिवहन आयुक्त एस.प्रकाश द्वारा बिना एचएसआरपी वाले वाहनों पर चालानी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
उन्होंने एचएसआरपी आर्डर में कमी आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी परिवहन अधिकारियों को पुलिस प्रशासन से समन्वय कर संयुक्त जांच अभियान चलाने और चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने धमतरी, जशपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, बैकुण्ठपुर, रायपुर, बिलासपुर जिलों के परिवहन अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की और आगामी दिनों में एचएसआरपी आर्डर की संख्या दोगुनी करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील मुख्यालय, ग्रामीण कस्बों एवं भीड़ वाले जगहों में कैप आयोजित करने के निर्देश दिए।
सभी परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अनुबंधित HSRP कंपनियों के साथ समन्वय कर ग्रामीण कस्बों, तहसील मुख्यालयों और भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे इंडस्ट्रियल और एजुकेशन ज़ोन में नियमित रूप से कैंप (Fitment Camps) आयोजित करें। दुर्ग जिले में भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों के लिए विशेष कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
परिवहन सचिव ने HSRP से जुड़ी जानकारी लोगों तक पहुँचाने के लिए पेट्रोल पंप (Petrol Pumps) और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बैनर-पोस्टर लगाने को कहा है। साथ ही सभी फिटमेंट सेंटर्स का भौतिक निरीक्षण नियमित रूप से करने के आदेश दिए गए हैं।