
एचएसआरपी नंबर प्लेट (Photo source- Patrika)
CG News: रायगढ़ जिला परिवहन द्वारा एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाने के लिए 12 जून 2025 से आगामी दिनांक तक प्रात: 10 बजे से जिले के सभी जनपद में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए मोबाइल नंबर भी जारी किए गए है।
वाहन चालक उक्त मोबाइल नंबर संपर्क कर सकते हैं। इसी कड़ी में रायगढ़ जनपद में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए मोबाइल नं. 92021-73820 में संपर्क कर सकते है।
CG News: इसी तरह खरसिया जनपद में मोबा.नं. 79870-06730, 98274-80926, पुसौर जनपद में मोबा.नं. 99382-16164, तमनार जनपद में मोबा.नं. 8770778640, घरघोड़ा जनपद में मोबा. नं. 9302740057, धरमजयगढ़ जनपद में मोबा.नं. 8839227177 तथा लैलूंगा जनपद में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए मोबा. नं. 83191-82386 में संपर्क कर सकते हैं।
Updated on:
11 Jun 2025 01:22 pm
Published on:
11 Jun 2025 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
