रायपुर

Suresh Raina in Raipur: हार्दिक और रोहित के बीच मतभेद? इस मामले में सुरेश रैना किसके पक्ष में, दिया ये जवाब

Suresh Raina in Raipur: सीसीपीएल की लांचिग के दौरान उन्होंने ​पत्रिका के सवालों का जवाब दिया। 20 विश्व कप को लेकर कहा कि अगले महीने शुरू होने वाले टी 20 विश्व कप खिताब जीतने की भारतीय टीम प्रबल दावेदार है

2 min read
May 20, 2024

Suresh Raina in Raipur: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी को लेकर उभरे रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच मतभेद के संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा, प्रोफेशनल टूर्नामेंट और देश के लिए खेलते समय हमारे बीच के कोई भी मायने नहीं रखती। सभी एक विचारधारा से देश के लिए खेलते हैं।

Suresh Raina in Raipur: टीम इंडिया जीत के प्रबल दावेदार

Suresh Raina in Raipur: पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर सुरेश रैना रविवार को रायपुर में थे। वे सीसीपीएल के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। सीसीपीएल की लांचिग के दौरान उन्होंने ​पत्रिका के सवालों का जवाब दिया। 20 विश्व कप को लेकर कहा कि अगले महीने शुरू होने वाले टी 20 विश्व कप खिताब जीतने की भारतीय टीम प्रबल दावेदार है। वर्तमान समय मे भारतीय टीम काफी मजबूत है। रोहित शर्मा काफी सीनियर और अनुभवी कप्तान है। टीम में तीन चार आलराउंडर खिलाड़ी है जो किसी भी मैच में पासा पलट सकते हैं। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में गेंदबाजी लाइन भी बढ़िया है।

Chhattisgarh Premier League: प्रदेश के खिलाड़ियों को मिलेगा एक्सपोजर

छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहे सीसीपीएल से यहां के प्लेयर्स को बड़ा मौका मिलेगा। ये आईपीएल की तर्ज में हो रहा है। सभी आयु वर्ग के प्लेयर्स के लिए बड़ा प्लेटफार्म है। छत्तीसगढ़ में अब क्रिकेट के लिए इंटरनेशनल सुविधाएं हो गई है। इतना अच्छा मैदान है। मैं यहां आईपीएल मैच खेल चुका हूं।

chhattisgarh premier league Match: यहां के खिलाड़ी भी काफी प्रतिभावान हैं। एक्सपोजर मिलने से उनके आगे बढ़ने की काफी संभावना है। शशांक सिंह यहां का उभरता क्रिकेटर है, जो इस बार पंजाब से खेलते हुए आईपीएल में धमाल मचा रहा है। वह जल्द ही भारतीय टीम में भी खेलते नजर आ सकता है।

Updated on:
21 May 2024 07:30 am
Published on:
20 May 2024 12:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर