रायपुर

मोबाइल पर बात पड़ी महंगी, युवक को रांग साइड से आ रहे ट्रक ने कुचला, मौत

खिलेश हीरापुर चौक में ऑटो से उतरा। इसके बाद पैदल कैनाल रोड की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक सीजी 04 पीएस 8010 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

2 min read
Nov 20, 2025
मोबाइल पर बात पड़ी महंगी, युवक को रांग साइड से आ रहे ट्रक ने कुचला, मौत

शादी के लिए लड़की देखने के बाद रायपुर पहुंचते ही एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक अपने अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। घटना के समय युवक मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

शादी के लिए लड़की देखने के बाद गांव से रायपुर पहुंचते ही हादसा

पुलिस के मुताबिक महासमुंद के बम्हनी (बसना) निवासी 25 वर्षीय खिलेश प्रधान हीरापुर के सुमित बाजार में काम करता था। कुछ दिन पहले शादी के लिए लड़की देखने अपने गांव गया था। वहां से मंगलवार को लौट रहा था। शाम करीब 5.46 बजे उसने अपने दोस्त हरिशचंद्र चौहान को लेने के लिए फोन करके हीरापुर चौक में बुलाया। हरिशचंद्र बाइक लेकर चौक पर पहुंचा। करीब 6 बजे खिलेश हीरापुर चौक में ऑटो से उतरा। इसके बाद पैदल कैनाल रोड की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक सीजी 04 पीएस 8010 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। खिलेश ट्रक के नीचे आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

गलत दिशा में था ट्रक, चालक गिरफ्तार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खिलेश मोबाइल में बात करते हुए पैदल चल रहा था। इसी दौरान रांग साइड पर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे संभलने का मौका नहीं दिया। उसे रौंदते हुए आग निकल गया। गंभीर चोट लगने से खिलेश की सांस थम गई। पुलिस ने ट्रक चालक मनोज कुमार कन्नौजे को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

दोस्त के सामने घटना, मौत देखकर सदमे में

हरिशचंद्र अपनी बाइक से खिलेश को लेने के चौक पर पहुंचा। वह कुछ दूर खड़ा था। उसी समय खिलेश पैदल चलते हुए सड़क पार करके उसकी ओर आ रहा था। इस बीच ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद सड़क पर भीड़ जुट गई। हरिशचंद्र भी दौड़कर मौके पर पहुंचा। अपनी आंखों के सामने खिलेश को दम तोड़ते देखकर वह सदमे में आ गया। बताया जाता है कि वह कुछ दिन पहले ही लड़की देखने अपने गांव गया था। इसके बाद लौट रहा था। इस साल उसकी शादी की तैयारी थी।

Published on:
20 Nov 2025 12:09 am
Also Read
View All

अगली खबर