रायपुर

शाहरुख खान को जान से मारने की देने के मामले में आया नया मोड़, आरोप में फंसे शख्स ने कहा- मेरा फोन हो गया था चोरी

Shah Rukh Khan Death Threat: बॉलीवुड किंग खान को धमकी भरे कॉल करने वाले आरोपी का नाम फैजान खान बताया जा रहा है, जो रायपुर के पंडरी इलाके में रहता है...

2 min read
Nov 07, 2024

Shah Rukh Khan Death Threat: बॉलीवुड किंग खान को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स की पहचान पुलिस ने कर ली है। कॉल करने वाले आरोपी का नाम फैजान खान बताया जा रहा है, जो रायपुर के पंडरी इलाके में रहता है। बांद्रा पुलिस ने लोकेशन के आधार पर दबिश देकर फैजान को ढूंढ निकाला है। इधर फैजान ने अपने बयान में मोबाइल चोरी होने की बात कही है। जिसके बाद मामले में नया मोड़ आ गया है।

Shah Rukh Khan Death Threat: 5 नवंबर को आया था कॉल

Shah Rukh Khan: बता दें कि सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी भरा कॉल 5 नवंबर को आया था। जिसके बाद बांद्रा पुलिस एक्शन में आई और मामले की जांच शुरू की। लोकेशन ट्रेस होने के बाद पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंची और फैजान खान नाम के शख्स की पहचान की। वहीं पूछताछ में फैजान ने बताया कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था। इस बयान से पुलिस की परेशानी बढ़ गई है। हालां​कि पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही है।

आरोपी की हुई पहचान

रायपुर सिविल लाइंस CSP अजय कुमार ने बताया, "आज सुबह मुंबई पुलिस पंडरी थाने आई जहां उन्होंने बताया कि बांद्रा थाने में मामला दर्ज हुआ है जहां शाहरुख खान को रंगदारी के लिए धमकाया गया, कुछ पैसे मांगे गए। आरोपी की पहचान हो गई है, वह पंडरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है। अभी गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है, मुंबई पुलिस ने नोटिस तामील कर दिया है।

जांच में जुटी मुंबई पुलिस

उसकी पहचान मोहम्मद फैजान खान के रूप में हुई है और वह पेशे से वकील है। धमकी फोन कॉल के जरिए दी गई, कॉल बांद्रा थाने में की गई। यह 5 तारीख का मामला है। प्रार्थी ने शिकायत की है कि उसका फोन 2 तारीख को खो गया था, हम इसकी पुष्टि करेंगे। मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है।"

धमकी में शाहरुख को क्या कहा गया?

प्राप्त जानकारी के अनुसार फोन करने वाले ने कहा कि 'शाहरुख खान मन्नत बैंड स्टेंड वाला है ना… अगर उसने मुझे 50 लाख रुपये नहीं दिए, तो उसे मार डालूंगा।' जब पुलिस ने कॉल करने वाले से उसकी पहचान पूछी तो जवाब मिला, 'ये मैटर नहीं करता कि मेरा नाम क्या है… अगर लिखना ही है तो मेरा नाम हिन्दुस्तानी लिखो।'

Updated on:
07 Nov 2024 06:39 pm
Published on:
07 Nov 2024 03:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर