24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Trains Cancelled: रेलवे का बड़ा फैसला… 23 से 26 दिसंबर तक इस रुट की 21 ट्रेनें रहेंगी रद्द, सफर से पहले फटाफट देखें List

Trains Cancelled: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत डोंगरगढ़ सेक्शन पर अप लाइन की अतिरिक्त लूप लाइन पर नॉन-इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
21 ट्रेनें रहेंगी रद्द (फोटो- Patrika.com)

21 ट्रेनें रहेंगी रद्द (फोटो- Patrika.com)

Trains Cancelled: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत डोंगरगढ़ सेक्शन पर अप लाइन की अतिरिक्त लूप लाइन पर नॉन-इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा। इसमें प्री नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य 23 से 26 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। इसके बाद नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 27 दिसंबर को किया जाएगा। इसके कारण रायपुर मंडल की 11 और नागपुर मंडल की 10 ट्रेनें रद्द रहेगी।

जानिए… किस दिन कौन सी गाड़ी रहेगी रद्द

  • 68741 दुर्ग-गोंदिया मेमू 27 दिसंबर को रद्द रहेगी।
  • 68743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू 27 दिसंबर को रद्द रहेगी।
  • 68744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू 27 दिसंबर को रद्द रहेगी।
  • 68742 गोंदिया-दुर्ग मेमू 27 दिसंबर को रद्द रहेगी।
  • 68709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू 27 दिसंबर को रद्द रहेगी।
  • 68711 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू 28 दिसंबर को रद्द रहेगी।
  • 68713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू 28 दिसंबर को रद्द रहेगी।
  • 68714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बालाघाट मेमू 28 दिसंबर को रद्द रहेगी।
  • 68715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी मेमू 28 दिसंबर को रद्द रहेगी।
  • 68716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-गोंदिया मेमू 28 दिसंबर को रद्द रहेगी।
  • 68712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू 28 दिसंबर को रद्द रहेगी।
  • 68710 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू 29 दिसंबर को रद्द रहेगी।
  • 68729 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू 27 दिसंबर को रद्द रहेगी।
  • 68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू 28 दिसंबर को रद्द रहेगी।
  • 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू 26 दिसंबर को रद्द रहेगी।
  • 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू 27 दिसंबर को रद्द रहेगी।
  • 58205 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी पैसेंजर 27 दिसंबर को रद्द रहेगी।
  • 58206 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रायपुर पैसेंजर 28 दिसंबर को रद्द रहेगी।
  • 68721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू 27 दिसंबर को रद्द रहेगी।
  • 68723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू 27 दिसंबर को रद्द रहेगी।
  • 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू 28 दिसंबर को रद्द रहेगी।

ये गाड़ी बीच स्टेशन में समाप्त होगी

  • 27 दिसंबर को 68705 रायपुर-डोंगरगढ़ (मेमू) का दुर्ग स्टेशन पर समापन कर दिया जाएगा। यह गाड़ी दुर्ग-डोंगरगढ़ के बीच रद्द रहेगी।
  • 27 दिसंबर को 68706 डोंगरगढ़-बिलासपुर (मेमू/पैसेंजर) दुर्ग स्टेशन पर समाप्त होगी और डोंगरगढ़-दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।