CG Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, एक ऊपरी हवा के चक्रवात व द्रोणिका के असर से बारिश हो रही है। देश के कई हिस्सों से मानसून की वापसी शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटे में रायपुर में केवल बौछारें पड़ीं। मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर में 0.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
CG Weather Update: राजधानी समेत प्रदेश में 27 सितंबर से बारिश की गतिविधियां कम होंगी। 26 सितंबर तक कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिर सकती है। ऐसे में लोगों को बारिश के दौरान पेड़ के नीचे, घरों के बाहर नहीं रहने की सलाह दी गई है। प्रदेश में अब तक 1185 मिमी बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 5 फीसदी ज्यादा है। वहीं रायपुर जिले में 964.9 मिमी बारिश हुई है। यह सामान्य है।
मौसम विभाग के अनुसार, एक ऊपरी हवा के चक्रवात व द्रोणिका के असर से बारिश हो रही है। देश के कई हिस्सों से मानसून की वापसी शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटे में रायपुर में केवल बौछारें पड़ीं। मौसम विज्ञान केंद्र लालपुर में 0.2 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई।
इन जिलों में हुई इतनी मिमी बारिश
बरमकेला में 9, सरिया में 8, नया बाराद्वार में 5 सेमी पानी गिरा। कुसमी, कुनकुरी, गंगालूर, चंद्रपुर, हसौद, बिलाईगढ़ में 4, कोमाखान, खड़गवा, पुसौर, बड़े राजपुर, सारांगढ़, डभरा, भोपालपटनम, बस्तर, तोकापाल, जशपुरनगर, मालखरौदा, बागबाहरा, शंकरगढ़, फरसगांव में 3-3 सेमी पानी बरसा। कुहारी में सुबह 10.45 से दोपहर 12 बजे तक जमकर बारिश हुई। गुरुवार को राजधानी में हल्की बारिश होने की संभावना है।