
Weather Update Today: प्रदेश में मंगलवार को सुबह से ही धूप-छांव वाली स्थिति बनी रही। इस बीच रह-रह कर हल्की बारिश भी होती रही। जिससे अधिकतम तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, हालांकि न्यूनतम तापमान यथावत रहा।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम और इससे सटे पश्चित मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे बुधवार को भी जिले के विभिन्न (Weather Update) स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
आईएमडी ने 25 सितंबर, बुधवार के लिए छत्तीसगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और गरज के साथ बिजली और तेज़ हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश और गरज के साथ बिजली (Ran Alert In CG) और तेज़ हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है।
सोमवार को दिन भर धूपछांव के बीच दोपहर शहर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई थी, फिर मौसम खुल गया था। इससे उमस व गर्मी बनी रहने से लोग परेशान रहे। मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादलों का आना-जाना लगा रहा। इससे दोपहर 3 बजे तक धूप-छांव की स्थिति बनी रही।
हालांकि इस बीच शहर के कुछ इलाकों में रह-रह कर बूंदाबांदी का क्रम भी बना रहा। शाम 4 बजे घने बादल छाए और फिर बारिश शुरू हो गई। गरज-चमक के साथ देर (Weather Update) रात तक रह-रह कर हल्की बारिश होती रही। सोमवार को जहां अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री था, मंगलवार को घट कर 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि न्यूनतम तापमान यथावत 25.8 डिग्री सेल्सियस ही रहा।
Updated on:
30 Oct 2024 01:35 pm
Published on:
25 Sept 2024 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबिलासपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
