रायपुर

Raipur News: सरकारी चावल बेचने वालों की खैर नहीं, दुकानों पर है अफसरों की नजर

Raipur News: खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने राशन दुकानों में राशन की कालाबाजारी, ओवर स्टॉक आदि की शिकायतों के चलते सभी दुकानों का वार्षिक भौतिक सत्यापन करने का आदेश जारी किया है।

less than 1 minute read
Apr 05, 2025

Raipur News: सरकारी राशन दुकानों में राशन की कालाबाजारी रोकने के लिए खाद्य विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है। राशन दुकानों के स्टॉक की जांच शुरू हो गई है। खाद्य विभाग के अधिकारी राशन दुकानों में स्वयं जाकर स्टॉक की जांच कर रहे हैं।

शुक्रवार को भौतिक सत्यापन का पहला दिन था। खाद्य विभाग की टीम जिले के 59 राशन दुकानों में पहुंची और जांच की। इस दौरान राशन दुकान में चावल व अन्य चीजों के आबंटन, उठाव और बचत की जांच की गई।

उल्लेखनीय है कि खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने राशन दुकानों में राशन की कालाबाजारी, ओवर स्टॉक आदि की शिकायतों के चलते सभी दुकानों का वार्षिक भौतिक सत्यापन करने का आदेश जारी किया है। इसके तहत सभी खाद्य अधिकारियों को अपने-अपने जिले की सभी राशन दुकानों का 4 अप्रैल से भौतिक सत्यापन करना था। इसी के तहत रायपुर जिले में भी खाद्य अधिकारियों ने अभियान शुरू कर दिया है।

696 राशन दुकानों का होगा सत्यापन

रायपुर जिले में कुल 696 शासकीय राशन दुकानें हैं। इन सभी का भौतिक सत्यापन करना है। पहले दिन 59 राशन दुकानों का ही सत्यापन हो पाया है। जिला खाद्य नियंत्रक भूपेंद्र मिश्रा ने रायपुर शहर की 5 राशन दुकानों का सत्यापन किया।इसके अलावा सहायक खाद्य अधिकारी और खाद्य निरीक्षकों ने अपने-अपने प्रभार क्षेत्र की दुकानों का भी वार्षिक स्टॉक सत्यापन का कार्य किया। तकनीकी समस्या के निराकरण के लिए विभाग के प्रोग्रामर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सत्यापन की प्रक्रिया को 10 अप्रैल तक पूरा किया जाना है।

Updated on:
05 Apr 2025 04:18 pm
Published on:
05 Apr 2025 04:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर