
CG News: कई जरूरतमंद परिवारों का सपना होता है कि, उनका अपना पक्का मकान हो, लेकिन आर्थिक कठिनाइयों के कारण हर कोई इस सपने को साकार नहीं कर पाता। ऐसे परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना किसी वरदान से कम नहीं है। जिले के कई गरीब परिवारों के इस सपने को यह योजना साकार कर रही है। ऐसे ही हितग्राही ग्राम पीपरा निवासी महेन्द्र पटेल है, जो आज अपने परिवार के साथ पक्के मकान में सुखद जीवन यापन कर रहे हैं।
जिला मुख्यालय से लगभग 45 किमी व केशकाल विकासखण्ड मुख्यालय से 12 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत पीपरा के हितग्राही महेन्द्र पटेल सब्जी बेचकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा था। रोज सुबह वह बाजार में सब्जी बेच कर कुछ रुपये कमाते हैं, जिसे बच्चों की पढ़ाई के खर्चों में और दैनिक जरूरतों को पूरा करने में लगते हैं।
कच्चे मकान में रहते हुए उनकी पत्नी और बच्चों के मन में हमेशा खुद का पक्का घर होने की ख्वाहिश उमड़ती रहती थी। जो घर था वह मिट्टी के कच्चे दीवारों एवं खपरैल छत का बना पुराना सा था, उसकी भी स्थिति ऐसी थी कि बारिश के दिनों में उस घर में रहना दूभर हो जाता था। उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे पक्के आवास के सपने को सच करने में खुद सक्षम नहीं था।
महेंद्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना योजना के बारे में जानकारी मिलने पर आवेदन करने का फैसला किया। उसे उम्मीद थी कि शायद यह योजना उसके परिवार की जिंदगी बदल देगी। ग्राम पंचायत पीपरा के महेन्द्र को इस योजना में अपना नाम पाकर और उसके नाम से प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहा। योजना अंतर्गत उन्हें सरकार की ओर से कुल राशि 01 लाख 20 हजार रुपए व महात्मा गांधी रोजगार गारन्टी अधिनियम के तहत् 90 दिवस का मेहनताना मिला, जिससे वह अपने परिवार के लिए एक छोटा सा पक्का मकान बनाया।
अब उसके पास एक पक्का घर है, जहां वह अपने परिवार के साथ खुद को सुरक्षित व सहज महसूस करता है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास मिलने से महेंद्र की जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आया। अब उसे बारिश के मौसम में पानी टपकने की चिंता नहीं करनी पड़ती, अब उसके पास एक सुरक्षित और मजबूत जगह है, जहां वह अपने परिवार के साथ रह सकता है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ मिलते ही उन्हें स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण व महात्मा गांधी रोजगार गारन्टी अधिनियम के तहत शौचालय का लाभ मिला।
CG News: प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिला, जिससे रसोई घर धुंए से मुक्त हुआ। इसके साथ ही सौभाग्य-प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत बिजली के एकल बत्ती कनेक्शन का लाभ मिला। इस प्रकार शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने से महेंद्र का जीवन पहले से बेहतर हुआ है और वे सपरिवार सुकून के साथ जीवन यापन कर रहे हैं। पक्का आवास मिलने पर खुशी जताते हुए महेन्द्र और उसके परिवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार प्रकट किया।
Updated on:
04 Apr 2025 01:31 pm
Published on:
04 Apr 2025 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकोंडागांव
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
