रायपुर

छत्तीसगढ़ के कई स्कूलों के शौचालय में तालाबंदी, शिक्षा सचिव के निरीक्षण में हुआ बड़ा खुलासा

CG Govt School: स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी के आकस्मिक निरीक्षण में बड़ा खुलासा हुआ है। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के कई स्कूलों के शौचालय में तालाबंदी मामले का उजागर हुआ..

2 min read
Nov 12, 2024

CG Govt School: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने सोमवार को ओडिशा के सीमावर्ती वनांचल क्षेत्रों के कोमा खान से बेलसोड़ा तक महासमुंद जिले के विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई विद्यालयों के शौचालय में तालाबंदी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की।

CG Govt School: शिक्षा सचिव ने लगाई फटकार

शिक्षा सचिव ने मौके पर प्रधानपाठक व प्राचार्यों को फटकार लगाते हुए स्कूल की सुविधाओं का सभी बच्चों को उपयोग और लाभ देने के निर्देश दिए। साथ ही शासन से प्राप्त सामग्री अलमारी या बॉक्स में बंदकर नहीं रखने और उन सामग्रियों को बच्चों के उपयोग के लिए आसानी से उपलब्ध कराने का आदेश दिया।

निरीक्षण में ये सब रहे मौजूद

साथ ही मुस्कान पुस्तकालय और प्रयोगशाला में बच्चों का प्रयोग करना, शिक्षकों की समय पर उपस्थिति, शिक्षक डायरी का संधारण और शासन के दिशा-निर्देशों का समयानुसार पालन करने पर भी जोर दिया। निरीक्षण के दौरान सचिव परदेशी के साथ रायपुर संभाग के संयुक्त संचालक राकेश पांडे, महासमुंद जिला के डीईओ मोहन राव सावंत, आलोक चांडक जिला मिशन समन्वयक कमल नारायण चंद्राकर, सहायक संचालक सतीश नायर, सहायक संचालक, नंदकिशोर सिन्हा और समस्त विकासखंडों के बीईओ उपस्थित रहे।

बच्चों से किया सवाल जवाब

CG govt School: निरीक्षण के दौरान सचिव परदेशी ने बच्चों से उनकी अब तक की पढ़ाई के बारे में चर्चा की और विज्ञान, भूगोल एवं सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे। बच्चों से भारत के महान वैज्ञानिकों, इंद्रधनुष के रंगों की संख्या, छत्तीसगढ़ के जिलों के नाम और पड़ोसी राज्यों के बारे में सवाल किए गए। वहीं, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सुनसुनिया में बच्चों ने रक्षाबंधन पर्व पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से हुई भेंट को अपने जीवन का यादगार पल बताया।

इन स्कूलों का किया निरीक्षण

हायर सेकेंडरी स्कूल बेलसोंडा, प्राथमिक शाला ओंकारबंद, प्राथमिक शाला पीएमश्री स्कूल खोपड़ीख् मिडिल स्कूल खोपलीख्, हाई स्कूल खोपली, मिडिल स्कूल कसेकेरा, हाई स्कूल कसेकेरा, मिडिल स्कूल कुलिया और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सुनसुनिया शामिल हैं।

Updated on:
12 Nov 2024 01:47 pm
Published on:
12 Nov 2024 01:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर