रायपुर

Train Cancellation Information: यात्री हो जाएं सावधान! आज दुरंतो समेत ये एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, सफर करने से पहले देखें नाम

CG Train Alert: चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले बड़ा बाम्बो स्टेशन में मंगलवार को हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल बेपटरी हो गई थी। इस वजह से रेलवे ने बुधवार को ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया था।

2 min read
Aug 01, 2024

CG Train News: चक्रधरपुर रेलवे के बड़ाबाम्बो स्टेशन में मुंबई मेल के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से ट्रेनों की आवाजाही चरमराई हुई। इससे रेल यात्री घटना के दूसरे दिन भी काफी परेशान रहे। क्योंकि डायवर्ड रूट से चली रही ट्रेनें कई-कई घंटे देरी से रायपुर पहुंच रही हैं। अभी मेन लाइन की पूरी ट्रेनें पटरी पर नहीं लौटी हैं। रेल अफसरों के अनुसार घटनास्थल पर लगातार सुधार कार्य चल रहा है। गुरुवार को दुरंतो सहित चार एक्सप्रेस ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। अभी हावड़ा-मुंबई मेन लाइन की सभी ट्रेनें पहले जैसा चलने में दो से तीन दिन और लगेगा। क्योंकि कई ट्रेनों को चलाने के लिए रैक की भी समस्या खड़ी हो गई है।

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बड़ाबाम्बो स्टेशन में सोमवार को आधी रात बाद पौने चार बजे 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल बेपटरी हुई थी। इसके बाद से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर आने-जाने वाले ट्रेनों का परिचालन प्रभावित चल रहा है। इस दौरान रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में अमला काफी सक्रिय रहा और रिलीफ ट्रेन के यात्रियों की सेवा में जुटा रहा। इस ट्रेन की सफाई कराने के साथ ही यात्रियों को दवाइयां, खानपान की सामग्री उपलब्ध कराने में जुटे रहे।

आज टाटानगर-इतवारी समेत ये ट्रेनें कैंसिल

  • - 1 अगस्त को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • - 1 अगस्त इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-टाटानगर के मध्य रद्द रहेगी।
  • - 1 व 02 अगस्त को एलटीटी से चलने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • - 1 अगस्त को सीएसएमटी से चलने वाली 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

Train Cancellation Information: रिलीफ ट्रेन के यात्रियों को राहत पहुंचाने में जुटा रहा रेलवे अमला

रायपुर स्टेशन में स्पेशल रिलीफ ट्रेन की साफ सफाई कराने के साथ ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में रेलवे अमला जुट गया था। क्योंकि रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए स्पेशल 02810 रिलीफ ट्रेन चलाई, जिसमें सफर कर रहे यात्रियों को बेहतर राहत देने के लिए रायपुर मंडल रेल प्रशासनका विशेष इंतजाम रहा।

मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी के नेतृत्व में रिलीफ ट्रेन के यात्रियों की सहायता प्रबंधन करने में दूसरे मंडलों से भी समन्वय स्थापित किया गया। रायपुर स्टेशन पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक अरविंद कुमार साव अपने कर्मचारी दल के साथ मौजूद रहे। डॉक्टरों की टीम सभी कोचों में जाकर जरूरतमंद सभी यात्रियों को मरहम-पट्टियां लगाई और दर्द की दवाइयां दी गई। रेलवे प्रशासन द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की यात्रियों तथा उनके परिजनों ने सराहना की।

Updated on:
02 Aug 2024 09:39 am
Published on:
01 Aug 2024 11:30 am
Also Read
View All

अगली खबर