Train Cancelled: चक्रधरपुर रेलवे में 11 और 12 जून को ब्लॉक होने के साथ ही टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस दोनों तरफ से कैंसिल है। वहीं आधा दर्जन लंबी दूरी की ट्रेनें 4 घंटे से लेकर 8 घंटे तक देरी से चलाई गई।
Train Cancelled: ट्रेनों में सफर करना एक सप्ताह तक मुसीबत भरा रहने वाला है, क्योंकि रेलवे के कई सेक्शनों में ब्लॉक पर ब्लॉक शुरू हो गया। जबकि अभी गर्मी कम नहीं हुई है। ऐसे में हजारों यात्रियों (Train Cancelled) का दो से तीन महीना पहले का कंफर्म टिकट कैंसिल हो रहा है और उन्हें टिकट का रिफंड लेने के लिए घरों से रेलवे स्टेशनों तक दौड़ लगानी पड़ी रही है।
चक्रधरपुर रेलवे में 11 और 12 जून को ब्लॉक होने के साथ ही टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस दोनों तरफ से कैंसिल है। वहीं आधा दर्जन लंबी दूरी की ट्रेनें 4 घंटे से लेकर 8 घंटे तक देरी से चलाई गई। वहीं कटनी रेल लाइन पर 12 से 20 जून तक ब्लॉक रहेगा। ऐसे में हजारों यात्रियों का सफर प्रभावित होगा।
बिलासपुर मंडल के अनूपपुर-न्यू कटनी जंक्शन सेक्शन के मुदरिया स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के लिए प्री-एनआई व एनआई कार्य कराने के लिए रेलवे ने ब्लॉक (Train Cancelled) लिया है। इससे जहां कई ट्रेनें लगातार रद्द कर दी गई हैं। वहीं कई ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में कैंसिल करने की सूचना रेलवे ने जारी की है। मंगलवार को चार एक्सप्रेस ट्रेनों के कैंसिलेशन की तारीख में बदलाव किया गया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के गोंदिया-हिरड़ामाली एवं गोंदिया-बल्हारशाह रेल खंड के बीच 19 जून को 14 घंटे का मेगा ब्लॉक सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा। रेल अफसरों (Train Cancelled) के अनुसार रेल विकास के लिए रेलवे सेक्शनों में ब्लॉक लिया जा रहा है।