रायपुर

Train Cancelled: अब तक का सबसे बड़ा ब्लॉक, कटनी रुट की सभी ट्रेनें कैंसिल, यहां की स्पेशल ट्रेनें भी रद्द, देखें List

Train Cancelled: चक्रधरपुर रेलवे में 11 और 12 जून को ब्लॉक होने के साथ ही टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस दोनों तरफ से कैंसिल है। वहीं आधा दर्जन लंबी दूरी की ट्रेनें 4 घंटे से लेकर 8 घंटे तक देरी से चलाई गई।

2 min read
Jun 12, 2024

Train Cancelled: ट्रेनों में सफर करना एक सप्ताह तक मुसीबत भरा रहने वाला है, क्योंकि रेलवे के कई सेक्शनों में ब्लॉक पर ब्लॉक शुरू हो गया। जबकि अभी गर्मी कम नहीं हुई है। ऐसे में हजारों यात्रियों (Train Cancelled) का दो से तीन महीना पहले का कंफर्म टिकट कैंसिल हो रहा है और उन्हें टिकट का रिफंड लेने के लिए घरों से रेलवे स्टेशनों तक दौड़ लगानी पड़ी रही है।

चक्रधरपुर रेलवे में 11 और 12 जून को ब्लॉक होने के साथ ही टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस दोनों तरफ से कैंसिल है। वहीं आधा दर्जन लंबी दूरी की ट्रेनें 4 घंटे से लेकर 8 घंटे तक देरी से चलाई गई। वहीं कटनी रेल लाइन पर 12 से 20 जून तक ब्लॉक रहेगा। ऐसे में हजारों यात्रियों का सफर प्रभावित होगा।

बिलासपुर मंडल के अनूपपुर-न्यू कटनी जंक्शन सेक्शन के मुदरिया स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के लिए प्री-एनआई व एनआई कार्य कराने के लिए रेलवे ने ब्लॉक (Train Cancelled) लिया है। इससे जहां कई ट्रेनें लगातार रद्द कर दी गई हैं। वहीं कई ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में कैंसिल करने की सूचना रेलवे ने जारी की है। मंगलवार को चार एक्सप्रेस ट्रेनों के कैंसिलेशन की तारीख में बदलाव किया गया है।

Train Cancelled: इन ट्रेनों के कैंसिलेशन की तारीख बदली

  • अब 13 जून से 20 जून तक रीवा स्टेशन से 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। पहले इस ट्रेन को 12 से 19 जून तक रद्द किया गया था।
  • बिलासपुर से रवाना होने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस अब 12 से 19 जून तक रद्द रहेगी। पहले इसे 13 से 20 जून तक रद्द किया था।
  • 13 जून से 20 जून तक ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। पहले इसे 12 से 19 जून तक रद्द किया गया था।
  • अब 14 से 21 जून तक भोपाल से रवाना होने वाली 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । पहले इसे 13 से 20 जून तक रद्द किया गया था।

नागपुर रेलवे में 19 जून को 14 घंटे का ब्लॉक

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के गोंदिया-हिरड़ामाली एवं गोंदिया-बल्हारशाह रेल खंड के बीच 19 जून को 14 घंटे का मेगा ब्लॉक सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक रहेगा। रेल अफसरों (Train Cancelled) के अनुसार रेल विकास के लिए रेलवे सेक्शनों में ब्लॉक लिया जा रहा है।

ये ट्रेनें 19 व 20 जून को कैंसिल

  • 20 जून को जबलपुर और चांदाफोर्ट से चलने वाली ट्रेन नंबर 22174 एवं 22173 जबलपुर-चान्दा फोर्ट एक्सप्रेस दोनों तरफ से रद्द रहेगी।
  • 19 एवं 20 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08802 गोंदिया-बल्हारशाह मेमू एवं ट्रेन नंबर 08801 बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 19 एवं 20 जून को गोंदिया से 07820 गोंदिया-बल्हारशाह मेमू और ट्रेन नंबर 07819 बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
  • 18 एवं 19 जून को गोंदिया से 08804 गोंदिया-बल्हारशाह मेमू पैसेंजर और बल्हारशाह से ट्रेन नंबर 08803 बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी।

Train Cancelled: परिवर्तित मार्ग चलने वाली गाडियां

  • 19 जून को सिकंदराबाद से छूटने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-नागपुर-गोंदिया होकर चलेगी।
  • 19 जून को दरभंगा से छूटने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-नागपुर-बल्हारशाह होकर चलेगी।
  • 19 जून को यशवंतपुर से छूटने वाली 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-नागपुर-गोंदिया होकर चलेगी।
Updated on:
12 Jun 2024 08:47 am
Published on:
12 Jun 2024 08:29 am
Also Read
View All

अगली खबर