Train cancelled: इस ब्लॉक से हजारों यात्रियों का कंफर्म टिकट कैंसिल होगा और गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस इस दौरान रायपुर, भाटापारा के रास्ते नहीं चलेगी।
Train cancelled: जून के पहले सप्ताह के दौरान रायपुर से कटनी के रास्ते चलने वाली दर्जनभर से अधिक ट्रेनें कैंसिल होने जा रही हैं। क्योंकि झलावारा स्टेशन पर आईआरसीओएन द्वारा कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन (कटनी-मुड़वारा से) और सिंगरौली दिशा की ओर टाई-लाइन की कनेक्टिविटी, कमीशनिंग के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कराना स्वीकृत किया गया है। इस ब्लॉक से हजारों यात्रियों का कंफर्म टिकट कैंसिल होगा और गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस इस दौरान रायपुर, भाटापारा के रास्ते नहीं चलेगी।
1 से 07 जून को ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द
3 से 9 जून को ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द
02 से 07 जून ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अबिकापुर एक्सप्रेस रद्द
03 से 08 जून ट्रेन नंबर 11266 अबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द
02, 04 एवं 06 जून 2025 को ट्रेन 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द
03, 05 एवं 07 जून को ट्रेन नंबर 11752 चिरमिरी- रीवा एक्सप्रेस रद्द
02 एवं 05 जून को ट्रेन नंबर 12535 लखनऊ-रायपुर एक्सप्रेस रद्द
03 एवं 06 जून को ट्रेन नंबर 125356 रायपुर-लखनऊ एक्सप्रेस रद्द
03 एवं 06 जून को ट्रेन नंबर 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द
04 एवं 07 जून को ट्रेन 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द
01 जून 2025 को ट्रेन नंबर 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द
02 जून को ट्रेन नंबर 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द
5 जून को ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस रद्द
7 जून को गाड़ी संख्या 18206 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द
03, 05 एवं 07 जून को ट्रेन नंबर 51755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर रद्द
03, 05 एवं 07 जून को ट्रेन नंबर 51756 अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर रद्द
02 एवं 07 जून को ट्रेन नंबर 61601 कटन- चिरमिरी पैसेंजर रद्द
03 एवं 08 जून को ट्रेन नंबर 61602 चिरमिरी- कटनी पैसेंजर रद्द रहेगी
02 से 06 जून को ट्रेन नंबर 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस वाया बरौनी, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट एवं गोंदिया से होते हुए चलेगी।
02 से 06 जून को ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस वाया गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी एवं बरौनी से होते हुए चलेगी।