रायपुर

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी का पौधरोपण महोत्सव, 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य

CG News: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी इस वर्ष पौधरोपण महोत्सव का आयोजन करने जा रही है। इसमें पूरे प्रदेश में फैले अपने विभिन्न बिजली दफ्तरों और उत्पादन संयंत्रों में 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।

less than 1 minute read
Jul 11, 2025
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी का पौधरोपण महोत्सव, 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य(photo-unsplash)

CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी इस वर्ष पौधरोपण महोत्सव का आयोजन करने जा रही है। इसमें पूरे प्रदेश में फैले अपने विभिन्न बिजली दफ्तरों और उत्पादन संयंत्रों में 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। इसकी शुरुआत 11 जुलाई को सुबह 11 बजे पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन एवं जनरेशन कंपनी के अध्यक्ष डॉ. रोहित यादव डंगनिया मुख्यालय में करेंगे।

ये भी पढ़ें

Patrika Harit Pradesh: समृद्ध बस्तर जन कल्याण समिति ने चलाया पौधरोपण अभियान, छात्राओं के बीच कॉपी-पेन का किया वितरण

CG News: पावर कंपनी के कार्यालयों में होगा 50 हजार पौधरोपण

पौधरोपण कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे प्रदेश में संचालित 3000 से अधिक बिजली दफ्तर, विद्युत उपकेंद्र और विद्युत उत्पादन संयंत्रों की रिक्त भूमि में छायादार और फलदार पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही पॉवर कपंनी की कैशलेस योजना में शामिल पेंशनरों व कर्मचारियों को अपने घरों में लगाने के लिए पौधे वितरित किए जाएंगे।

अधिकारी-कर्मचारी पौधे लगाते हुए सेल्फी मोर बिजली कंपनी ऐप में अपलोड भी करेंगे, जिनमें से चुने हुए अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रबंध निदेशकगण एसके कटियार, राजेश कुमार शुक्ला और भीमसिंह कंवर और अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

Published on:
11 Jul 2025 12:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर