TS Singh Deo Tweet: कांग्रेस नेता टीसएस सिंहदेव के एक ट्वीट से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। लोग अब ये सोचने को मजबूर हो गए हैं कि आखिर कौन हैं ये दादा भाई?
TS Singh Deo Tweet: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव के एक ट्वीट से सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है। आखिर कौन हैं ये दादा भाई जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं? जिनके नाम से टीएस सिंहदेव ने उन्हें ट्वीट कर अपना ख्याल रखने को कहा।
दरअसल हम बात कर रहे हैं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की। जिनका हाल ही में कोविड टेस्ट किया गया, जिसमें वे पॉजिटिव (Digvijay Singh corona positive) पाए गए हैं। इसकी जानकारी लगते ही छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेता सिंहदेव ने कहा, दादा भाई.. ईश्वर से आपके शीघ्र से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। आप जल्द से जल्द पूर्णतः स्वस्थ हो कर जनमानस के बीच उन्हें प्रेरणा देने पधारें यही कामना करता हूं।
आज सुबह कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh corona positive) ने किया ट्वीट- मेरा COVID test पॉजिटिव आया है। मुझे 5 दिनों के लिए आराम करने के लिये कहा गया है। इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊँगाए क्षमा करें। आप सभी भी COVID से बचने के लिए अपना ख़्याल रखें।