रायपुर

CG News: छत्तीसगढ़ में दो कंपनियों ने दिया 900 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव, युवाओँ को मिलेंगे रोजगार के नए अवसर

CG News: नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में ईएसडीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन लिमिटे़ड कंपनी के चेयरमैन पीयूष सोमानी और उपाध्यक्ष लोकेश शर्मा ने कहा, यह सेंटर न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे भारत के डिजिटल भविष्य को गति देगा।

less than 1 minute read
May 27, 2025
छत्तीसगढ़ में 900 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव (Photo Patrika)

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दिल्ली प्रवास के दौरान दो बड़ी कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में 900 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया है। इसमें रायपुर में अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए ईएसडीएस साफ्टवेयर सॉल्यूशन लिमिटेड ने 600 करोड़ रुपए और प्रतिष्ठित कंपनी करमवीर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने रायपुर में अत्याधुनिक ट्रांसफॉर्मर निर्माण इकाई स्थापित करने 300 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया है। इससे रोजगार के नए अवसर भी निर्मित होंगे।

मुख्यमंत्री से नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में ईएसडीएस सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन लिमिटे़ड कंपनी के चेयरमैन पीयूष सोमानी और उपाध्यक्ष लोकेश शर्मा ने कहा, यह सेंटर न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे भारत के डिजिटल भविष्य को गति देगा। इस प्रस्ताव के माध्यम से छत्तीसगढ़ को एआई, क्लाउड टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल स्टोरेज के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में ठोस पहल होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के इनवेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सेन भी उपस्थित थीं।

देश के सबसे उन्नत ट्रांसफॉर्मर बनेंगे

ट्रांसफॉर्मर निर्माण का प्रस्ताव मिलने से छत्तीसगढ़ का नाम देश के सबसे बड़े ट्रांसफॉर्मर निर्माण केंद्रों में शामिल हो जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और कंपनी के प्रबंध निदेशक विवेक जैन के बीच प्रस्तावित परियोजना की रूपरेखा, निवेश संभावनाएं और रोजगार सृजन के आयामों पर विस्तार से चर्चा हुई।

आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत कदम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय निवेश प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा, हमारा लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़, विकसित भारत 2047 के निर्माण में एक मजबूत स्तंभ बने। यह निवेश सिर्फ एक औद्योगिक इकाई नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की तकनीकी क्षमता और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम है। राज्य सरकार इस परियोजना को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।

Updated on:
27 May 2025 09:24 am
Published on:
27 May 2025 09:23 am
Also Read
View All

अगली खबर