CG Suicide Case: सुसाइड नोट में रसूखदारों के नाम हैं और उन्हें ही मौत का जिम्मेदार बताया गया है। पुरानी बस्ती के एक मामले में मृतक ने अपने सुसाइड नोट में तीन एडीएम और कलेक्टर के स्टेनो का नाम लिखा है और उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।
CG Suicide Case: शहर में खुदकुशी के दो हाईप्रोफाइल मामले सामने आए हैं। दोनों में मरने वालों ने सुसाइड नोट छोड़ा है। सुसाइड नोट की राइटिंग की जांच अब तक नहीं की गई है। वजह दोनों सुसाइड नोट में रसूखदारों के नाम हैं और उन्हें ही मौत का जिम्मेदार बताया गया है। पुरानी बस्ती के एक मामले में मृतक ने अपने सुसाइड नोट में तीन एडीएम और कलेक्टर के स्टेनो का नाम लिखा है और उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है।
दूसरी घटना खम्हारडीह इलाके की है। इसमें मृतक ने एक पुलिस अधिकारी की पत्नी सहित तीन महिलाओं और एक युवक का नाम लिखकर उन्हें अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। दोनों ही मामले में सुसाइड नोट की अब तक जांच नहीं हो पाई है।
बंधवापारा निवासी प्रतीक की खुदकुशी के मामले में अब तक उनके परिजनों का बयान दर्ज नहीं हो पाया है। पुरानी बस्ती पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी सुसाइड नोट की भी जांच नहीं की गई है। उल्लेखनीय है कि इसमें मृतक ने वर्तमान रायपुर एडीएम सहित दो पूर्व अधिकारियों और रायपुर कलेक्टर के स्टेनो का नाम लिखा है। अधिकारियों का नाम होने के कारण मामले की जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है।
खम्हारडीह इलाके में कुछ दिन पहले प्रतीक सैमुअल की लाश उसके कमरे में फंदे पर लटकी मिली थी। मौके पर एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें तीन महिलाओं और एक युवक का नाम लिखा है। इनमें से एक महिला का नाम जिले के बाहर के पुलिस अधिकारी की पत्नी का है। इसके चलते मामले की जांच थम गई है। मृतक के मोबाइल के कॉल डिटेल, लेन-देन आदि की जांच भी नहीं की गई है।