
CG Naxal News: जिले के उसूर ब्लॉक के बासागुड़ा और पामेड़ के जंगलों में शुक्रवार को अपराह्न पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, इस मुठभेड़ में अब तक पीएलजीए के दो नक्सलियों के मारे गए है, वहीं मौके से दो एसएलआर भी बरामद हुई हैं। मुठभेड़ में जवान पूरी तरह से सुरक्षित हैं। जवान लगातार सतर्कता बरत रहे हैं बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है।
पुलिस ने बताया कि बासागुड़ा और पामेड़ के क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों की जानकारी मिलते ही सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्चिंग अभियान शुरू कर दिया है। एडिशनल एसपी चंद्रकांता गवर्णा ने बताया कि पुलिस पार्टी जब उसूर-बासागुड़ा-पामेड़ के जंगलों में तलाशी अभियान चला रही थी, तभी अचानक नक्सलियों ने घात लगाकर फायरिंग शुरू कर दी।
सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। यह मुठभेड़ लगातार जारी है, जिसमें घंटे भर रुक-रुक कर फायरिंग होती रही।
Updated on:
09 Nov 2024 07:57 am
Published on:
09 Nov 2024 07:56 am
बड़ी खबरें
View Allबीजापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
