
मुठभेड़ में 14 लाख रुपए की इनामी दो महिला नक्सली ढेर, बड़ी मात्रा में हथियार भी जब्त...(photo-patrika)
Sukma Naxal Encounter: बस्तर संभाग के सुकमा जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच जंगलों में मुठभेड़ हो रही है। यह मुठभेड़ सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के कंगालतोंग इलाके में रुक रुककर हो रही है। इस मुठभेड़ की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की है। बताया जा रहा है कि सुबह से ही रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है।
वहीं सुकमा में ही एक नक्सली दंपती समेत 6 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। बताया जा रहा है कि सरेंडर्ड नक्सली दंपती पर 10 लाख और दो नक्सलियों पर पांच-पांच लाख का इनाम था। दो पुरुष नक्सलियों पर दो-दो लाख का इनाम घोषित था।
सभी ने SP के सामने हथियार डाले हैं। सभी कई बड़ी नक्सल घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी की टीम ने इस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया था।
Sukma Naxal Encounter: इस दौरान नक्सलियों ने जवानों पर अचानक हमला कर दिया, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। मुठभेड़ के बाद से इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने जानकारी दी कि जवान नक्सलियों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं, और स्थिति पर नियंत्रण बना हुआ है।
Published on:
25 Oct 2024 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
