
Sukma Naxal Surrender: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में एक बार फिर से पुलिस को नक्सली मोर्चे पर सफलता मिली है। 1 नक्सल दंपति सहित 6 हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया है। बताया जा रहा है कि सरेंडर नक्सली दंपती पर 10 लाख और दो नक्सलियों पर पांच-पांच लाख का इनाम था। नक्सलियों ने आत्मसमर्पण का यह कदम “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति” और “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर उठाया है।
जानकारी के मुताबिक नक्सली कमला सिलगेर एलओएस की कमांडर है तथा उसके सिर पर पांच लाख रुपए का इनाम है। नक्सली पवन एरिया कमेटी सदस्य है तथा उसके सिर पर भी पांच लाख रुपए का इनाम है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सली बंडू और माड़वी के सिर पर पांच-पांच लाख रुपए तथा कुंजाम और दशरू के सिर पर दो-दो लाख रुपए का इनाम घोषित था।
अधिकारियों ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 25-25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि और अन्य सुविधायें प्रदान की जाएगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ का सुकाम जिला नक्सल प्रभावित जिला है। इस जिले में सुरक्षाबल के जवान लगातार नक्सल विरोधी अभियान चला रहे हैं। इस साल एनकाउंटर में कई नक्सली मारे गए हैं।
सुकमा जिले के बुर्कलंका इलाके में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया। मौके से हथियार और शव बरामद किया गया है। सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया कि मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगी है।
Published on:
26 Oct 2024 08:18 am
बड़ी खबरें
View Allसुकमा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
