रायपुर

Raipur News: रायपुर में खुलेंगे दो नए मॉडल रजिस्ट्री कार्यालय, शहर के दो इलाके में ढूंढ रहे जगह, भीड़भाड़ से मिलेगी राहत

Raipur News: मॉडल रजिस्ट्री ऑफिस शहर के दो अलग-अलग इलाके में खुलेगा। एक तेलीबांधा से जोरा के बीच और दूसरा पंडरी से विधानसभा के बीच खोलने की तैयारी है।

2 min read
Jul 01, 2025
रायपुर में खुलेंगे दो नए मॉडल रजिस्ट्री कार्यालय (Photo Patrika)

Raipur News: शहर में दो नए रजिस्ट्री कार्यालय खुलेंगे। इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है। दोनों रजिस्ट्री कार्यालय को मॉडल रजिस्ट्री ऑफिस के रूप में विकसित किया जाएगा। इसकी तैयारी चल रही है। वर्तमान रजिस्ट्री ऑफिस में काफी भीड़भाड़ रहती है। लोगों को बैठने तक के लिए जगह नहीं मिल पाती है। हालांकि कलेक्ट्रेट परिसर में ही रजिस्ट्री कार्यालय की नई बिल्डिंग तैयार हो रही है। इससे भी काफी राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि रोज 300 से अधिक रजिस्ट्रियां होती हैं।

बैठने की जगह नहीं: वर्तमान रजिस्ट्री कार्यालय काफी पुराना हो गया है। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों की रजिस्ट्री के लिए उपपंजीयक भी बैठते हैं। दोपहर में रजिस्ट्री कराने वाले, विक्रेता, वकील आदि लोगों की भीड़ इतनी हो जाती है कि बैठने की जगह तक नहीं मिलती। कार्यालय के बाहर खड़े रहना पड़ता है। इसके अलावा स्क्रीन में टोकन दिखने का सिस्टम भी बंद हो गया है।

आसपास रहने वाले लोगों को मिलेगा लाभ

दोनों मॉडल रजिस्ट्री ऑफिस शहर के दो अलग-अलग इलाके में खुलेगा। एक तेलीबांधा से जोरा के बीच और दूसरा पंडरी से विधानसभा के बीच खोलने की तैयारी है। इससे इन इलाकों के आसपास के लोगों को रजिस्ट्री के लिए सुविधा होगी। आने-जाने के अलावा भीड़भाड़ से भी राहत मिलेगी। दो मॉडल रजिस्ट्री ऑफिस के अलावा आने वाले दिनों में टाटीबंध, बीरगांव इलाके में भी अलग-अलग रजिस्ट्री कार्यालय शुरू किए जाएंगे।

300 से ज्यादा रजिस्ट्री

रजिस्ट्री कार्यालय में रोज 300 से ज्यादा रजिस्ट्रियां होती हैं। त्योहार, वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में रजिस्ट्री कराने वालों की संया बढ़ जाती है। इस दौरान कार्यालय में और भीड़ बढ़ जाती है।

दो नए मॉडल रजिस्ट्री कार्यालय शुरू किए जाएंगे। इसके लिए जगह की तलाश की जा रही है। जगह फाइनल होते ही काम शुरू किया जाएगा। इससे लोगों को सुविधा होगी।

-विनोज कोचे, जिला पंजीयक, रायपुर

Published on:
01 Jul 2025 10:10 am
Also Read
View All

अगली खबर