Weather News: प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखा जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आज रायपुर में लू के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं बस्तर में आंधी-बारिश की संभावना जताई जा रही है।
Weather News: राजधानी में मंगलवार को लू चल सकती है। अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है। दूसरी ओर बस्तर संभाग के कुछ स्थानों पर तेज गर्जना व अंधड़ के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। बाकी इलाकों में तेज गर्मी पड़ेगी।
रायपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2.6 डिग्री ज्यादा है। अगर मंगलवार को एक डिग्री तापमान भी बढ़ा तो लू की स्थिति बन सकती है। लू की स्थिति भी नहीं बनी तो भीषण गर्मी पड़ेगी। 43.5 डिग्री के साथ राजनांदगांव प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म रहा। वहीं 41.4 डिग्री के साथ बिलासपुर दूसरा सबसे गर्म रहा।
Weather News: वहीं अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री रहा, जो प्रदेश का सबसे कम तापमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। एक पश्चिम विक्षोभ व द्रोणिका बनी हुई है, जिससे मौसम में बदलाव आ रहा है। हालांकि इसका ज्यादा असर बस्तर संभाग में पड़ेगा। सोमवार को बस्तर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई।