CG Weather Update: अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इधर रायपुर में आज दिन में रुक रूककर बारिश हुई। झमाझम बारिश से शहर थम सा गया था..
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश नहीं होने से लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है। हालांकि रूक-रूक कर हो रही बारिश से खेती किसानी का काम कुछ हद तक चल रहा है। वहीं अब मानसून की गतिविधि बढ़ने वाली है। इससे मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है। इधर उत्तर और दक्षिण क्षेत्रो के जिलों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आगामी 4 दिनों तक मानसून की एक्टिविटी बढ़ेगी। प्रदेश में आज भी अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इधर रायपुर में आज दिन में रुक रूककर बारिश हुई। झमाझम बारिश से शहर थम सा गया था।
पिछले 48 घंटे के दौरान कुसमी, अंबिकापुर और कुनकुरी में 90 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। साथ ही छुरा, रामानुजगंज में 70, बलोदा बाजार, बैकुंठपुर में 60, मनोरा, मरवाही, मनेंद्रगढ़, पाटन में 40 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। ( CG Monsoon Update ) वहीं, शनिवार को कोरबा जिले के हसदेव बैराज का एक गेट खेतों में पानी की कमी पूरी करने के लिए खोला गया है।
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून से अब तक राज्य में 248.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। ( Chhattisgarh Rains ) राज्य के विभिन्न जिलों में 1 जून से आज 15 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 410.7 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 135.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 196.5 मिमी, बलरामपुर में 335.1 मिमी, जशपुर में 239.4 मिमी, कोरिया में 242.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 198.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 218.1 मिमी, बलौदाबाजार में 278.5 मिमी, गरियाबंद में 293.8 मिमी, महासमुंद में 203.8 मिमी, धमतरी में 231.6 मिमी, बिलासपुर में 322.8 मिमी, मुंगेली में 308.0 मिमी, ( CG Monsoon 2024 ) रायगढ़ में 322.6 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 177.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 280.4 मिमी, सक्ती में 248.0 कोरबा में 380.1 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 318.4 मिमी, दुर्ग में 160.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
कबीरधाम जिले में 240.8 मिमी, राजनांदगांव में 198.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 221.4 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 178.4 मिमी, बालोद में 226.6 मिमी, बेमेतरा में 153.8 मिमी, ( Bastar Weather Update ) बस्तर में 298.1 मिमी, कोण्डागांव में 231.3 मिमी, कांकेर में 235.7 मिमी, नारायणपुर में 290.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 294.3 मिमी और सुकमा जिले में 409.5 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।