रायपुर

CG Crime News: परिवार के साथ घूमने गए, इधर घर में हो गई चोरी, 3 आरोपी गिरफ्तार

CG Crime News: स्वीपर बस्ती में रहने वाले लड़के गहना बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं। वे आईटीआई मैदान के पास बैठे हैं। इस पर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर 3 लड़कों को हिरासत में लिया।

less than 1 minute read
Nov 13, 2024
CG Crime News

CG Theft News: खुर्सीपार निवासी हेमराज के सूने घर में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी स्वीपर बस्ती छावनी निवासी एस. बीनस 20 साल, किशन कुमार, 20 साल और बी विलियम 19 साल के कब्जे से 2 नग सोने की अंगूठी, 1 नग सोने का नेकलेस, 1 जोड़ी सोने का झुमका बड़ा, 1 जोड़ी सोने का छोटा झुमका, 13 नग सोने की चैन लॉकेट लगा, 1 नग सोने का रानी हार, 2 नग सोने का कान का छोटा टॉस, 1 नग सोने का ब्रेसलेट, जुमला कीमती करीबन 8 लाख 10 हजार जब्त किया गया।

पुलिस ने बताया कि हेमराज के घर में 12 अक्टूबर की रात को चोरी हुई थी जब वे अपने परिवार के साथ दशहरा देखने आईटीआई मैदान खुर्सीपार गए थे। वहां से लौट कर देखा घर में चोरी हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना मेें लिया। विशेष टीम ने आरोपियों की पतासाजी के लिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।

इस बीच पता चला कि स्वीपर बस्ती में रहने वाले लड़के गहना बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं। वे आईटीआई मैदान के पास बैठे हैं। इस पर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर 3 लड़कों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Published on:
13 Nov 2024 02:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर