Passenger Bus Fire : इंदौर से रीवा जा रही जय भवानी ट्रेवल्स की चलती बस में अचानक आग लग गई। घटना रात करीब 1.30 बजे की है। घटना के वक्त बस में करीब 50 यात्री सवार थे।
Passenger Bus Fire :मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के बम्होरी ढाबे के पास देर रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इंदौर से रीवा जा रही जय भवानी ट्रेवल्स की चलती बस में अचानक आग लग गई। घटना रात करीब 1.30 बजे की है। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। पीछे चल रहे एक ट्रक चालक ने बस के टायर में आग लगने का इशारा किया, लेकिन बस नहीं रुकी। इसके बाद ट्रक को आगे लगाकर बस को जबरन रुकवाया गया, तब जाकर यात्रियों की जान बची। वरना समय पर बस नहीं रुकती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बताया जा रहा है कि, बस का टायर फटने के बाद उसमें आग भड़की, जो देखते ही देखते पूरी बस में फैल गई। बस से डीजल सड़क पर फैलने के कारण आसपास भी आग लग गई। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए बस के रुकने से पहले ही कूदने लगे। बताया जा रहा है कि, ढाबा संचालक, उनके कर्मचारियों और बस स्टाफ की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। जल्दी जल्दी बस से कूदने पर कुछ यात्रियों को मामूली चोटें लगी हैं।
हालांकि आग इतनी भीषण थी कि, कुछ ही मिनटों में उसने पूरी बस को अपनी चपेट में लिया और देखते ही देखते बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बस के साथ-साथ यात्रियों का सभी सामान भी जलकर खाक हो गया। हादसे के बाद बस का ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची, जबकि फायर ब्रिगेड करीब एक घंटे बाद मौके पर पहुंची, तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। देर रात तक यात्री सड़क पर ही फंसे रहे, लेकिन बस कंपनी की ओर से वैकल्पिक बस की कोई व्यवस्था नहीं की गई।