Evil Punishment: रायसेन में किसानों ने एक व्यक्ति को धान चोरी के आरोप में नग्न कर के पीटा। कई बार माफी मांगने के बाद भी उन्होंने उसे कपड़े नहीं दिए।
Evil Punishment:मध्य प्रदेश के रायसेन से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दशहरा मैदान में देर रात कुछ किसानों ने एक व्यक्ति को नग्न कर के पीटा। व्यक्ति पर धान चोरी का आरोप था जिसकी वजह से उसे ये तालिबानी सजा दी गई।व्यक्ति बार-बार उनसे हाथ-जोड़कर कपड़े वापस करने और उसे छोड़ देने की भीख मांगता रहा लेकिन उसकी किसी ने एक न सुनी। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस घटना में शामिल एक व्यक्ति से पूछताछ कर पूरी जानकारी ले रही है।
इस मामले में एसडीओपी प्रतिभा शर्मा का कहना है कि जिस व्यक्ति के साथ पिटाई हुई है उसे पुलिस ने खोज लिया है। उसे थाने लेकर आया गया है और उसकी रिपोर्ट पर घटना में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस उन्हें जल्द हिरासत में लेकर उनपर कार्रवाई करेगी। हालांकि, पीड़ित पर भी जो चोरी का आरोप लगा है, उसकी भी जांच की जाएगी।
बता दें कि, रायसेन में इन दिनों धान की बढ़िया मात्रा में आवक हो रही है। इसे देखते हुए शहर के दशहरा मैदान को अस्थाई मंडी बनाया गया है। यहां प्रदेश के बहुत से किसान अपनी उपज लेकर पहुंच रहे है। नीलामी के कारण कई किसान वही पर रात बिता रहे है जिसमे कई बार ट्रॉलियों से धान चोरी होने की वारदात होती रहती है।