Congress MLA grandson kidnapped: कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल के दो वर्षीय पोते का अपहरण कर रिश्ते के दादा ने मांगी थी डेढ़ किलो सोने की फिरौती, पुलिस ने 14 घंटे में बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा।
Congress MLA grandson kidnapped: रायसेन जिले के सिलवानी-बेगमगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल के अपहृत पोते को छिंदवाड़ा जिले के तामिया में एक घर से पुलिस ने रात्रि में किया सकुशल बरामद किया। अपहरण का साजिशकर्ता रिश्ते का दादा निकाला। विधायक का पोता दिव्यम गुरूवार शाम से गायब था। पुलिस ने 14 घंटे के अंदर बच्चे को ढूंढ निकाला और मामले 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। बैंड-बाजे और पुष्प की बारिश के साथ दिव्यम और उसे ढूंढने वाले पुलिस अफसरों का स्वागत किया।
पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे ने बताया कि कल गुरुवार को ग्राम पलोहा से क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र पटेल के रिश्ते के भतीजे योगेंद्र पटेल का दो वर्षीय बच्चे दिव्यम पटेल का अपहरण हो गया था। पुलिस अधीक्षक पांडे द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुशे ,एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव बेगमगंज, अनिल मौर्य सिलवानी , महिला सब-इंस्पेक्टर बबिता विश्वकर्मा सिलवानी एवं थानाप्रभारी राजीव उइके बेगमगंज, गैरतगंज थानाप्रभारी समेत पुलिसबल की 11 टीमें बनाई थी जो सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई थी। सभी परिजनों, ग्रामवासियों एवं आसपास के लोगों से गहनता से पूंछतांछ की जा रही थी । घर व पंचायत भवन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए एवं डॉम कैमरे से भी खोजबीन की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
फिरौती के लिए योगेंद्र पटेल के घर में फेंकी गई पर्ची के आधार पर जांच आगे बढ़ाई ओर उनकी बुआ के पुत्र अरविंद पटेल एवं अन्नू पर जांच का फोकस किया गया तो एक के बाद एक कड़िया जुड़ती चली गई। अंततः पुलिस को 14 घण्टे में सफलता मिल गई और बच्चे को छिंदवाड़ा जिले के तामिया से मुख्य आरोपी अरविंद पटेल के एक मित्र के घर से बरामद कर लिया गया है और आज लाकर परिजनों को सकुशल सौंप दिया है।
अपहरण का मास्टरमाइंड योगेंद्र पटेल की बुआ का लड़का अरविंद पटेल उर्फ अन्नू पटेल 32 वर्ष पिता स्व. रामगोपाल पटेल निवासी बटयाउदा ( राहतगढ़ ) जिला सागर हाल निवास ग्राम पलोहा बेगमगंज निकला, जो रिश्ते में बच्चे का दादा लगता है। मुख्य आरोपित अरविंद पटेल का पलोहा में ही भोपाल रोड़ पर एक आलीशान मकान एवं 28 एकड़ कृषि भूमि , एक हार्वेस्टर , ट्रैक्टर , कार समेत कई प्रॉपर्टी है। ये गांव पर पत्नी , एक पुत्र एवं एक पुत्री समेत अकेला रहता है , जबकि इनका बड़ा भाई देवेंद्र पटेल हार्डवेयर्स व्यवसायी बेगमगंज नगर में निवासरत है।
अरविंद पटेल ने अपने चाचा ससुर के लड़के राकेश पटेल एवं एक अन्य साथी राहुल को साथ लेकर गया था और बच्चे को तामिया में अपने एक मित्र के घर पर ले जाकर रखा था। घटना का पर्दाफाश योगेंद्र पटेल को घर पर फेंके गए फिरौती वाले पत्र से हुआ जिसमें डेढ़ किलो सोना की मांग की गई थी उससे होता चला गया और पुलिस आरोपितों तक पहुंच गई।
पुलिस ने आज सुबह 11 बजे बच्चे को सकुशल पलोहा लाकर परिवार को सौंप दिया है। बच्चे दिव्यम पटेल 2 वर्ष को पलोहा लेकर जैसे ही पुलिस पहुंची विधायक देवेंद्र पटेल, परिजनों , समर्थकों एवं ग्रामवासियों द्वारा नर्मदापुरम आईजी मिथलेश कुमार शुक्ला, डीआईजी प्रशांत खरे, पुलिस अधीक्षक पंकज पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपुशे समेत जांच जुटे पुलिसकर्मियों का पुष्पवर्षा करके अभिवादन किया और जोरदार आतिशबाजी से भव्य स्वागत किया।
एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि अपहरण में उपयोग की गई दो बाइक एवं एक मारुति ईको कार जब्त की है। तीनों आरोपितों में मुख्य आरोपित अरविंद पटेल उर्फ अन्नू , सहयोगी राकेश पटेल एवं राहुल को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूंछतांछ की गई तो उन्होंने बताया कि बच्चे को घर के आंगन से अरविंद पटेल ने उस जगह से उठाया जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। इसलिए वो पकड़ में नहीं आया। बच्चा आराम से उसके पास इसलिए आ गया कि वो उसे पहले से जानता था और उसके पास आ जाता था।
बच्चे को उठाकर वह एक बाइक से बसिया ढाबे तक आया और जहां पर पूर्व से तैयार खड़ी मारुती ईको कार जोकि अरविंद पटेल के पास गिरवी रखी थी उससे राकेश पटेल को साथ लेकर निकल लिया लेकिन उसकी ईको कार सिलवानी तहसील के साईंखेड़ा में खराब हो गई तब अरविंद ने राहुल नामक युवक से 50 हजार में उसकी बाइक खरीदी ओर उससे आगे बढ़े लेकिन उस बाइक ने भी धोखा दे दिया तब उन्होंने दूसरी जुगाड़ की ओर तीनों बच्चे को लेकर तामिया पहुंच गए थे।