mp news: जेठ पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप, पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ में जुटी...।
mp news: मध्यप्रदेश के रायसेन जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवविवाहिता का घर में निर्वस्त्र हालत में शव मिला है और कमरे में उसका जेठ छिपा हुआ मिला। महिला के पति व भाई ने जेठ पर दुष्कर्म कर हत्या का आरोप लगाया है। जेठ पर जमीन को लेकर आए दिन विवाद करने का भी आरोप है। पुलिस ने जेठ को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है।
घटना रायसेन जिले के वनगवां का है जहां 19 साल की नवविवाहिता का शव मंगलवार को घर में मिला जिसके गले में रस्सी के निशान मिले हैं। कमरे में जेठ भी छिपा हुआ था जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। महिला के पति का कहना है कि घर में वो पत्नी और बड़े भाई के अलावा कोई नहीं है पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और पिता की मौत के बाद से ही बड़ा भाई जमीन को लेकर विवाद करता था। महिला के पति का ये भी कहना है कि मंगलवार को बड़े भाई ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश की जिसके कारण वो जान बचाकर खेत की तरफ भागा और पुलिस को सूचना दी।
महिला के पति ने भाई के कुल्हाड़ी लेकर मारने दौड़ने की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और उसे साथ में घर लेकर आई। घर पहुंचने पर दरवाजे बंद थे और जब खिड़की से देखा तो पत्नी बेसुध पड़ी थी और जेठ कमरे में छिपा हुआ था। जेठ की पत्नी उसे 10 साल पहले छोड़कर जा चुकी है। महिला के पति व भाई ने जेठ पर दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाया है जिसके आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।