राजगढ़

कल ‘लाड़ली बहनों’ के खाते में 27वीं किस्त के साथ ट्रांसफर होगा ‘रक्षाबंधन बोनस’

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए 7 अगस्त को मोहन सरकार खुशियों का पिटारा खोलने जा रही है।

2 min read
Aug 06, 2025
फोटो- लाड़ली बहना योजना आधिकारिक वेबसाइट

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को 27वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। इसकी वजह है 'रक्षाबंधन बोनस'। सीएम डॉ मोहन यादव राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से कल यानी 7 अगस्त को लाड़ली बहना योजना की हितग्राहियों को 1250 रुपए के साथ 250 रुपए रक्षाबंधन गिफ्ट खाते में ट्रांसफर करेंगे।

ये भी पढ़ें

लाड़ली बहनों के नए रजिस्ट्रेशन कब होंगे? कब से मिलेंगे 3 हजार रुपए… सरकार ने विधानसभा में दिए ये जवाब

इस बार मिलेंगे अतिरिक्त 250 रुपए

इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर लाड़ली बहनों को सीएम डॉ मोहन यादव की ओर से रक्षाबंधन बोनस दिया जा रहा है। उज्जैन में 3 अगस्त को सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा था कि प्रदेश की महिलाएं मेरी बहने हैं यह मेरा मान है, सम्मान है, बहनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। आने वाले 7 अगस्त को लाड़ली बहनों के खातों में 250 रुपए की अतिरिक्त राशि रक्षाबंधन के शगुन के रूप में दी जाएगी। जो रक्षाबंधन पर भाई की तरफ से छोटा सा उपहार है। यह राशि प्रतिमाह मिलने वाली 1250 रुपए से अतिरिक्त होगी।

भाईदूज से मिलने लगेंगे 1500 रुपए

सीएम डॉ मोहन यादव ने हाल में ऐलान किया था कि प्रदेश सरकार बहनों के जीवन में समृध्दि लाने के लिए कार्य कर रही है। राज्य सरकार बहनों के उत्थान के लिए सदैव कार्य करती रहेगी। लाड़ली बहनों को वर्तमान में 1250 रुपए की राशि दी जा रही है। आगे उसे बढ़ाकर भाईदूज से 1500 रूपए कर दिए जाएंगे।

नए रजिस्ट्रेशन पर क्या बोलीं महिला एंव बाल विकास मंत्री

महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कांग्रेस विधायक के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अभी राशि बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। जून 2025 में इसके संबंध में इंदौर में कोई घोषणा नहीं की गई। मुख्यमंत्री की तरफ से 10 जून 2023 को रीवा में 3 हजार रुपए प्रतिमाह देने की बात कही थी, लेकिन उसके बाद अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक कदम नहीं उठाया गया है। अतः शेष का प्रश्न उपस्थित नहीं होता है।


आगे उन्होंने बताया कि कोई प्रस्ताव विचाराधीन न होने के कारण पंजीयन भी नहीं किया जा रहा है। जिनके नाम काटे गए है उन्हें सूचना दी जा रही है। 20 जुलाई 2023 से सरकार द्वारा प्रतिमाह की 10 तारीख को राशि ट्रांसफर करने के निर्देश हैं, परन्तु सुविधानुसार यह तिथि आगे-पीछे होती रहती है। लाभार्थियों को प्रतिमाह नियमित रूप से राशि का भुगतान किया जा रहा है। हितग्राही की संख्या तथा भुगतान की गई कुल राशि समेत बाकी की जानकारी एकत्रित की जा रही है।

Published on:
06 Aug 2025 05:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर