
फोटो- लाड़ली बहना योजना आधिकारिक वेबसाइट
MP News: मध्यप्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय के द्वारा लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की राशि 3 हजार रुपए और नए रजिस्ट्रेशन के प्रश्न पूछे। जिस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने जवाब दिया कि तीन हजार रुपए राशि करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
जौरा से कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में दी जाने वाली राशि बढ़ाकर 3000 करने और 20 अगस्त, 2023 के बाद से (22 महीने) गुजर जाने के बाद भी नया पंजीयन क्यों नहीं होने पर सवाल किया था। साथ ही पूछा था कि क्या निर्देश के बिना रुपए अतिरिक्त दिये जा रहे हैं? जिन बहनों के नाम काटे जा रहे हैं, उन्हें सूचना नहीं दी जा रही है और महीने की निर्धारित 10 तारीख को भुगतान नहीं हो रहा है? लाड़ली बहना योजना के सभी केटेगरी के विज्ञापन पर वर्ष 2023 से जून 2025 तक कितनी राशि खर्च की गई? इसके साथ ही जून 2023 से जून 2025 तक लाड़ली बहना योजना में हितग्राही की संख्या तथा भुगतान की गई कुल राशि की हर महीने का अलग-अलग रिकॉर्ड मांगा था।
महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कांग्रेस विधायक के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अभी राशि बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। जून 2025 में इसके संबंध में इंदौर में कोई घोषणा नहीं की गई। मुख्यमंत्री की तरफ से 10 जून 2023 को रीवा में 3 हजार रुपए प्रतिमाह देने की बात कही थी, लेकिन उसके बाद अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक कदम नहीं उठाया गया है। अतः शेष का प्रश्न उपस्थित नहीं होता है।
आगे उन्होंने बताया कि कोई प्रस्ताव विचाराधीन न होने के कारण पंजीयन भी नहीं किया जा रहा है। जिनके नाम काटे गए है उन्हें सूचना दी जा रही है। 20 जुलाई 2023 से सरकार द्वारा प्रतिमाह की 10 तारीख को राशि ट्रांसफर करने के निर्देश हैं, परन्तु सुविधानुसार यह तिथि आगे-पीछे होती रहती है। लाभार्थियों को प्रतिमाह नियमित रूप से राशि का भुगतान किया जा रहा है। हितग्राही की संख्या तथा भुगतान की गई कुल राशि समेत बाकी की जानकारी एकत्रित की जा रही है।
अगस्त महीने में लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त के रूप में 1250 सौ के साथ अतिरिक्त 250 सौ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। साथ ही सीएम डॉ मोहन यादव ने ऐलान किया था कि भाईदूज से लाड़ली बहनों के खाते में 250 रुपए अतिरिक्त ट्रांसफर किए जाएंगे।
Updated on:
02 Aug 2025 02:08 pm
Published on:
02 Aug 2025 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
