Gadchiroli Naxal attack: महाराष्ट्र के माओवादी प्रभावित गढ़चिरौली जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया गया है। मरने वाले माओवादियों पर कुल 86 लाख रुपये का नकद इनाम घोषित था।
Naxal Attack: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर गढ़चिरौली के वांडोली गांव जंगल में बुधवार को गढ़चिरौली पुलिस व सी-60 के जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में पुलिस ने 12 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में पांच महिला व सात पुरुष नक्सली शामिल हैं। इसमें तीन डीवीसी मेंबर का भी खात्मा हो गया। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से नक्सलियों की भारी मात्रा में गोला-बारूद व अत्याधुनिक हथियार बरामद किए हैं।
गढ़चिरौली एसपी नीलोत्पल ने बताया कि कोरची टिपागढ़ और चातगांव-कसनसूर दलम के लगभग 12-15 नक्सली छत्तीसगढ़ सीमा के पास वांडोली गांव के जंगल में डेरा डाले हुए थे। गढ़चिरौली पुलिस व सी-60 के जवानों को अलग-अलग टीम बनाकर जंगल में भेजा गया। सर्चिंग के दौरान घात लगाकर (CG Naxal Encounter) बैठे नक्सलियों ने पुलिस जवानों को जान से मारने के इरादे से गोलीबारी शुरू की।
पुलिस जवानों ने द्वारा नक्सलियों से हत्यार छोड़कर आत्मसमर्पण की अपील की गई। नक्सलियों ने पुलिस जवानों पर अंधाधून गोलीबारी शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस के जवानों ने नक्सलियों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए फायरिंग शुरू की। पुलिस का दबाव बढ़ता देख नक्सली घने (CG Naxal Encounter) जंगल का लाभ उठाकर भाग गए। घटना स्थल पर 7 पुरुष और 5 महिला नक्सलियों का शव बरामद किया गया। पहचान हो गई है।
मारे गए नक्सलियों में योगेश दावसिंग तुलावी ऊर्फ नरेंद्र ऊर्फ निरींगसाय निवासी भिमनखोजी जिला गडचिरौली डीवीसी इंचार्ज चातगाव-कसनसूर दलम, विशाल कुल्ले आत्राम ऊर्फ लक्ष्मण ऊर्फ सरदु निवासी एटापल्ली गडचिरौली, डीवीसी इंचार्ज कोरची-टिपागड दलम, प्रमोद लालसाय कचलामी ऊर्फ दलपट निवासी कोरची-गडचिरोली, डीवीसी इंचार्ज टिपागड-दलम, महारु धोबी गावड निवासी नैनेर- गडचिरोली, अनिल देवसाय दर्रो ऊर्फ देवा ऊर्फ देवारी निवासी मुरकुटी गडचिरोली, विज्जू निवासी बस्तर, सरिता जारा परसा ऊर्फ मिना ऊर्फ रामे निवासी एटापल्ली गडचिरोली, रज्जो मंगलसिंग गावडे ऊर्फ समिता ऊर्फ सिरोंती निवासी कोरची गडचिरोली, रोजा निवासी बस्तर, सागर निवासी बस्तर, चंदा पोडऋाम निवासी माड, सीता हवके निवासी भामरागढ़- गडचिरोली सामिल हैं। मारे गए नक्सलियों पर 86 लाख का इनाम घोषित था।
सुरक्षा बलों के मुताबिक एनकाउंटर को भारी बारिश के बीच अंजाम दिया गया है। साथ ही इस ऑपरेशन में नक्सलियों के डिवीजनल कमांडर को भी मार गिराया गया है। सुरक्षा बल को सूचना मिली थी कि कर्ची में 12 से 15 नक्सलियों की एक्टिविटी देखी गई है। उसके बाद पुलिस ने अपनी रणनीति तय की और मुठभेड़ को अंजाम दिया। घटनास्थल से अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। इसमें 3 AK-47, 3 राइफल, 2 इंसास राइफल, 1 कार्बाइन,1 एसएलआर, समेत 7 आधुनिक हथियार शामिल हैं।