राजनंदगांव

CG Naxalites Surrendered: 28 लाख रुपए के 4 हार्डकोर इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर, छोड़ा लाल आतंक का रास्ता

CG Naxalites Surrendered: नक्सल विरोधी अभियान के तहत चार इनामी नक्सलियों ने लाल आतंक का रास्ता छोड़कर पुलिस के सामने अपने हथियार डाल दिए। इन नक्सलियों पर 28 लाख रुपए का इनाम था।

2 min read

CG Naxalites Surrendered: नक्सल विरोधी अभियान के तहत गढ़चिरौली पुलिस को एक और सफलता मिली है। 28 लाख इनाम के चार हार्डकोर नक्सलियों ने लाल आतंक का रास्ता छोड़कर पुलिस के सामने सरेंडर किया है। चारों नक्सली कई घटनाओं में शामिल थे।

सरेंडर करने वाले नक्सली में एक डीवीसीएम (डिवीजनल कमेटी सदस्य) वरिष्ठ कैडर नक्सलियों के साथ एक एसीएम (एरिया कमेटी सदस्य) और दो प्लाटून सदस्य थे। गढ़चिरौली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र सरकार के पुनर्वास योजना 2005 से प्रभावित होकर अब तक 695 सक्रिय नक्सली गढ़चिरौली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर चुके हैं।

CG Naxalites Surrendered: इन नक्सलियों पर था 28 लाख रुपए का इनाम

आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर सरकार द्वारा 28 लाख रुपयों का इनाम रखा गया था। समर्पितों में नक्सलियों के टेक्निकल टीम का डीवीसीएम अहेरी तहसील के अर्कापल्ली निवासी अशोक पोच्या सडमेक ऊर्फ बालन्ना ऊर्फ चंद्रशेखर (63), टेक्निकल टीम की एसीएम एटापल्ली तहसील की कोरनार निवासी वनिता दोहे झोरे (54), प्लाटुन क्रमांक 32 का सदस्य भामरागड़ तहसील के तुमरकोडी निवासी साधू लिंगु मोहंदा ऊर्फ शैलेश ऊर्फ समीर (30) और छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला अंतर्गत आने वाले सिलीगेंर निवासी पार्टी सदस्य मुन्नी पोदीया कोरसा (25) का समावेश है।

2 नक्सल जोड़ों का समावेश

CG Naxalites Surrendered: आत्मसमर्पण नक्सलियों में दो नक्सल जोड़े शामिल है। 16 लाख के इनामी डीवीसीएम अशोक सडमेक और 6 लाख की इनामी एसीएम वनिता झोरे पति-पत्नी है। वहीं 4 लाख इनामी साधु मोहंदा और 2 लाख इनामी मुन्नी कोरसा दोनों पत्नी होने की जानकारी पुलिस विभाग ने दी है।

नक्सलियों का आत्मसमर्पण कराने की कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान) संदीप पाटिल, गड़चिरोली परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक अंकित गोयल, सीआरपीएफ के पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल, सीआरपीएफ की 9 बटालियन के कमांडेंट शंभु कुमार के मार्गदर्शन की गई।

Updated on:
04 Feb 2025 07:39 am
Published on:
04 Feb 2025 07:38 am
Also Read
View All
नक्सल नेटवर्क को तोड़ने की तैयारी… 1 करोड़ 5 लाख के इनामी रामधेर से केंद्रीय एजेंसियां करेंगी पूछताछ, खुलेंगे कई राज!

CG Job Placement: रोजगार का सुनहरा अवसर, 100 से अधिक पदों पर आज हो रही भर्ती

Naxal Surrender: 1 करोड़ के इनामी CCM रामधेर मज्जी समेत 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 महिलाएं भी शामिल

CG Tourism: जहां कभी गोलियों का साया था, अब गूंजेगी सैलानियों की कदमताल… डोंगरगढ़ के जंगल बनेंगे हिमाचल जैसी ट्रैकिंग डेस्टिनेशन, तैयारी शुरू

पति, सास और रिश्तेदार ने मिलकर कर दी नवविवाहिता की हत्या, पुलिस से बचने के लिए रची साजिश, फिर… जानें कैसे हुआ खुलासा

अगली खबर