राजनंदगांव

घर में लगी भीषण आग, 2 महिलाएं बुरी तरह झुलसीं, मची चीख-पुकार

Huge fire in the house: घर में लगी भीषण आग में दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलसीं। फायर ब्रिगेड और पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया, आगजनी के कारणों का खुलासा नहीं।

less than 1 minute read
एक घर में लगी भीषण आग (Photo source- Patrika)

Huge fire in the house: राजनांदगांव शहर के गौरीनगर वार्ड में शुक्रवार को एक घर में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मचा गया। घटना के दौरान दो महिलाएं बुरी तरह झुलस गईं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार दोनों की स्थिति गंभीर है और उनका इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें

भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, ब्लास्ट फर्नेस 8 के डस्ट कैचर में लगी भीषण आग

Huge fire in the house: आग पर पाया गया काबू

आग इतनी भयानक थी कि घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पड़ोसियों ने बताया कि आग अचानक घर में फैल गई और देखते ही देखते पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। आग की तेज लपटों को देखकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, अभी तक आग लगने के वास्तविक कारण का पता नहीं चल पाया है।

इलाकें में अफरा तफरी मच गई…

Huge fire in the house: इस हादसे से पूरे गौरीनगर वार्ड में अफरा-तफरी मच गई। लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हुए और घायलों की मदद करने की कोशिश की। पुलिस ने घटना के तुरंत बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घटनास्थल पर फॉरेंसिक और फायर ब्रिगेड टीम ने जांच के लिए मौके का निरीक्षण किया है।

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और आगजनी की संभावित वजहों की जांच में अधिकारियों का सहयोग करें। इस भीषण हादसे ने इलाके के लोगों को झकझोर कर रख दिया है और यह सवाल खड़ा कर दिया है कि शहर में फायर सेफ्टी के पर्याप्त इंतजाम हैं या नहीं।

ये भी पढ़ें

CG News: इंदिरा मार्केट इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भीषण आगजनी, सारा सामान जलकर खाक

Published on:
12 Sept 2025 12:23 pm
Also Read
View All
नक्सल नेटवर्क को तोड़ने की तैयारी… 1 करोड़ 5 लाख के इनामी रामधेर से केंद्रीय एजेंसियां करेंगी पूछताछ, खुलेंगे कई राज!

CG Job Placement: रोजगार का सुनहरा अवसर, 100 से अधिक पदों पर आज हो रही भर्ती

Naxal Surrender: 1 करोड़ के इनामी CCM रामधेर मज्जी समेत 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 महिलाएं भी शामिल

CG Tourism: जहां कभी गोलियों का साया था, अब गूंजेगी सैलानियों की कदमताल… डोंगरगढ़ के जंगल बनेंगे हिमाचल जैसी ट्रैकिंग डेस्टिनेशन, तैयारी शुरू

पति, सास और रिश्तेदार ने मिलकर कर दी नवविवाहिता की हत्या, पुलिस से बचने के लिए रची साजिश, फिर… जानें कैसे हुआ खुलासा

अगली खबर