Rajnandgaon News: कमरे के बाहर गैस सिलेंडर और अन्य चीज मिली है। इसकी सूचना मिलते ही एफएसएल,पुलिस और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची..
Rajnandagaon News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर से सटे ग्राम भंवरमरा में एक घर के कमरे में पति, पत्नी व 3 साल के मासूम बच्ची की संदिग्ध अवस्था में अधजली लाश मिली है। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। मौके पर कमरे के बाहर गैस सिलेंडर और अन्य चीज मिली है। इसकी सूचना मिलते ही एफएसएल,पुलिस और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भंवरमरा निवासी भागवत सिन्हा 38 साल, तामेश्वरी सिन्हा 35 साल व उसकी बच्ची भाव्या उम्र 3 साल का शव उनके घर में मिला है। शव जली हुई अवस्था में मिला। इसके साथ ही पास में एक गैस सिलेंडर रखा हुआ था और अन्य चीज संदिग्ध स्थिति में पड़ी हुई है।
मृतक भागवत सिन्हा गांव में ही किराना दुकान का संचालन करता था और उनकी पत्नी गृहणी थी। (Rajnandgaon News) घटना की सूचना मिलते ही पुलिस डॉग्स स्कॉड और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।