Rajnandgaon News: शराब बेचने वालों से 50 हजार रुपए अर्थदंड लिया जाएगा। शराब लेने वालों से 30 हजार रुपए अर्थदंड लगेगा। वहीं बताने वाले को 20 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा।
CG News: जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मोखला में अवैध शराब बिक्री और नशाखोरी पर लगाम लगाने के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं। पंचायत में प्रावधान किया गया है कि
शराब बेचने वालों से 50 हजार रुपए अर्थदंड लिया जाएगा। शराब लेने वालों से 30 हजार रुपए अर्थदंड लगेगा। वहीं बताने वाले को 20 हजार रुपए इनाम दिया जाएगा। गांजा बेचने वालों से 30 हजार अर्थदंड लिया जाएगा। गांजा लेने वालों पर 20 हजार अर्थदंड लगेगा। बताने वाले को 10 हजार इनाम दिया जाएगा।
सार्वजनिक स्थलों पर शराब-गांजा पीने वालों से 20 हजार अर्थ दंड लिया जाएगा। तालाब में मछली काटने वालों से 10 हजार लिया जाएगा। दुकान में नाबालिगों को बीड़ी-सिगरेट व अन्य नशीली पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों से 20 हजार अर्थदंड लिया जाएगा। सार्वजनिक स्थलों पर शराब गांजा का आदान प्रदान करना सत मना है। इसके अलावा गांव में गंदगी फैलाने वालों पर भी सख्त करवाई का प्रस्ताव पारित किया गया है।