राजनंदगांव

PDS Scam in Rajnandgaon: सरकारी राशन दुकान से 11 लाख के खाद्यान्न का गबन, अध्यक्ष, सचिव व विक्रेता पर FIR

PDS Scam in Rajnandgaon: मामले में जांच के बाद राशन दुकान संचालित करने वाले महिला समूह की अध्यक्ष, सचिव व दुकान के विक्रेता के खिलाफ धारा 406, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है...

less than 1 minute read

PDS Scam in Rajnandgaon: शहर के सिंगदई वार्ड में संचालित सरकारी राशन दुकान में 11 लाख के राशन सामग्री का गबन करने का मामला सामने आया है। मामले में जांच के बाद राशन दुकान संचालित करने वाले महिला समूह की अध्यक्ष, सचिव व दुकान के विक्रेता के खिलाफ धारा 406, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार सिंगदई स्थित सरकारी राशन दुकान का संचालन जागृति महिला समूह द्वारा किया जा रहा था। समूह की अध्यक्ष, सचिव व विक्रेता द्वारा सन् 2022 से 2023 सालभर में सैकड़ों क्विंटल शक्कर, चावल व नमक का गबन किया गया है। गबन मामले की जिला प्रशासन से शिकायत हुई थी। शिकायत के बाद खाद्य विभाग द्वारा पूरे मामले की जांच की गई। जांच के दौरान साल भर में 11 लाख कीमत की सैकड़ों क्विंटल शक्कर, चावल और नमक गबन करने का खुलासा हुआ।

PDS Scam in Rajnandgaon: गबन मामले की शिकायत खाद्य विभाग द्वारा बंसतपुर थाना में की गई है। पुलिस मामले में जागृति महिला समूह की अध्यक्ष, सचिव व दुकान के विक्रेता के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है। बताया जा रहा है कि गबन की राशि आरोपियों से रिकवरी की मांग की गई, लेकिन राशि जमा नहीं करने पर तीनों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया गया है। पुलिस तीनों के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कर लिया है।

Updated on:
21 Jun 2024 07:43 am
Published on:
20 Jun 2024 05:33 pm
Also Read
View All
नक्सल नेटवर्क को तोड़ने की तैयारी… 1 करोड़ 5 लाख के इनामी रामधेर से केंद्रीय एजेंसियां करेंगी पूछताछ, खुलेंगे कई राज!

CG Job Placement: रोजगार का सुनहरा अवसर, 100 से अधिक पदों पर आज हो रही भर्ती

Naxal Surrender: 1 करोड़ के इनामी CCM रामधेर मज्जी समेत 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 महिलाएं भी शामिल

CG Tourism: जहां कभी गोलियों का साया था, अब गूंजेगी सैलानियों की कदमताल… डोंगरगढ़ के जंगल बनेंगे हिमाचल जैसी ट्रैकिंग डेस्टिनेशन, तैयारी शुरू

पति, सास और रिश्तेदार ने मिलकर कर दी नवविवाहिता की हत्या, पुलिस से बचने के लिए रची साजिश, फिर… जानें कैसे हुआ खुलासा

अगली खबर