Rajnandgaon Accident News: राजनांदगांव के जबकसा गांव के पास दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में एक बाइक सवार कॉलेज छात्र की मौके पर ही मौत हो गई है।
Rajnandgaon Accident News: राजनांदगांव के मोहला थाना के जबकसा गांव के पास दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। घटना में एक बाइक सवार कॉलेज छात्र की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दूसरे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम डोकला निवासी 18 वर्षीय कॉलेज छात्र समीर सलामे बाइक में सवार होकर कहीं जा रहा था। जबकसा गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवारों की समीर के बाइक के साथ भिड़ंत हो गई।
बताया कि घटना में समीर सलामे को गंभीर चोटें आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे बाइक में सवार पाटनखास निवासी जीवन बोगा और चापा निवासी ओमप्रकाश मेरिया घायल हैं। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपचार चल रहा है। सिर व हाथ, पैर में चोट आई है। कॉलेज छात्र समीर सलामे की मौत से उसके परिवार व गांव में मातम का माहौल है।