राजनंदगांव

CG Crime: रायपुर से राजनांदगाव बेचने पहुंचा था, 34 किलो गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: तीन लाख कीमत की 34 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रायपुर से गांजा को पुणे महाराष्ट्र ले जा रहा था और दूसरे बस के इंतजार में शहर के बर्फानी मंदिर के पास खड़ा था।

less than 1 minute read
34 किलो गांजा सहित आरोपी गिरफ्तार (Photo Patrika)

CG Crime: पुलिस अवैध रुप से शराब व गांजा सहित अन्य नशीले सामानों की बिक्री व तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी मेें बसंतपुर पुलिस ने बुधवार को साढ़े तीन लाख कीमत की 34 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रायपुर से गांजा को पुणे महाराष्ट्र ले जा रहा था और दूसरे बस के इंतजार में शहर के बर्फानी मंदिर के पास खड़ा था।

बसंतपुर टीआई एमन साहू ने बताया कि नशीले सामानों की बिक्री व तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बर्फानी मंदिर के सामने जीई रोड बस सर्विस के पास एक व्यक्ति गांजा रखकर बिक्री करने ग्राहक तलाश रहा है।

एक महिला आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आोरपी मिलन कुमार मोहबे पिता राजकुमार मोहबे निवासी पुरानी कांशीराम नगर वार्ड 39 शीतला मंदिर के पास तेलीबांधा रायपुर को दबोचा। आरोपीे के पास से 3 लाख 50 हजार कीमत की 34.750 किग्रा गांजा बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपी ने गांजा को एक महिला के साथ रायपुर से पुणे जाने की बात कबूल की। तस्करी में शामिल फरार महिला को पुलिस तलाश कर रही है।

Published on:
19 Jun 2025 01:13 pm
Also Read
View All
Naxal Surrender: 1 करोड़ के इनामी CCM रामधेर मज्जी समेत 11 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 महिलाएं भी शामिल

CG Tourism: जहां कभी गोलियों का साया था, अब गूंजेगी सैलानियों की कदमताल… डोंगरगढ़ के जंगल बनेंगे हिमाचल जैसी ट्रैकिंग डेस्टिनेशन, तैयारी शुरू

पति, सास और रिश्तेदार ने मिलकर कर दी नवविवाहिता की हत्या, पुलिस से बचने के लिए रची साजिश, फिर… जानें कैसे हुआ खुलासा

पश्चिमी विक्षोभ का असर.. बर्फीली हवाओं से ठिठुरा छत्तीसगढ़, कई जिलों में शीतलहर के हालात

बड़ी खबर… अब नहीं चलेगी रात की महफिल! ढाबा संचालन और शराब पिलाने पर सख्त पाबंदी, पुलिस की दो टूक चेतावनी

अगली खबर