राजसमंद

भीम उपकारागृह में क्षमता से अधिक कैदी, 16 बंदियों को ब्यावर जेल भेजा गया

तेज़ गर्मी और जेल में बढ़ती भीड़ को देखते हुए भीम उपकारागृह प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है।

less than 1 minute read
Crime news

भीम. तेज़ गर्मी और जेल में बढ़ती भीड़ को देखते हुए भीम उपकारागृह प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। उपकारागृह में क्षमता से लगभग दोगुने कैदी हो जाने के कारण शुक्रवार को 16 बंदियों को ब्यावर जेल स्थानांतरित कर दिया गया। जेल प्रभारी विजय कुमार ने जानकारी दी कि भीम उपकारागृह में मात्र 12 बंदियों को रखने की क्षमता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहां 22 कैदी बंद थे। बढ़ती गर्मी और सीमित संसाधनों को देखते हुए कैदियों के स्वास्थ्य और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया।स्थानांतरण की प्रक्रिया के दौरान हेड कांस्टेबल आशीष, कांस्टेबल राधाकृष्ण, दिनेश कुमार मीणा, रामजीवन और अक्षय कुमार समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे। बंदियों को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से ब्यावर जेल पहुंचाया गया। प्रशासन ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य न केवल जनाधिक्य की समस्या को कम करना है, बल्कि बंदियों को बेहतर आवासीय परिस्थितियां उपलब्ध कराना भी है, खासकर भीषण गर्मी के इस मौसम में।

ये हैं प्रमुख बिंदु

  • भीम उपकारागृह की क्षमता: 12 कैदी
  • वर्तमान बंदी संख्या: 22
  • स्थानांतरित बंदी: 16 को ब्यावर जेल भेजा गया
  • उद्देश्य: गर्मी में सुविधाएं व सुरक्षा सुनिश्चित करना
  • जेल स्टाफ की भूमिका: सुरक्षित स्थानांतरण सुनिश्चित करना
Updated on:
17 May 2025 03:58 pm
Published on:
17 May 2025 03:57 pm
Also Read
View All

अगली खबर