राजसमंद

बिजली की लाइन अटकी तो रुक गया सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य

फियावड़ी ग्राम पंचायत के आकोदियाखेड़ा गांव में बनने वाला सामुदायिक भवन पिछले एक माह से अधरझूल में अटका पड़ा है।

less than 1 minute read
Rajsamand news

कुंवारिया (राजसमंद).फियावड़ी ग्राम पंचायत के आकोदियाखेड़ा गांव में बनने वाला सामुदायिक भवन पिछले एक माह से अधरझूल में अटका पड़ा है। वजह है – भवन के एक कोने से होकर गुजर रही बिजली की लाइन, जिसने निर्माण कार्य रोक दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक मद से 7 लाख रुपए की मंजूरी मिलने के बाद पंचायत ने विद्यालय और सार्वजनिक प्याऊ के पास सामुदायिक भवन का कार्य शुरू किया था। फाउंडेशन तक का काम भी पूरा कर लिया गया, लेकिन भवन के हिस्से से गुजर रही घरेलू बिजली लाइन के कारण निर्माण आगे नहीं बढ़ पाया। गांव के फतहसिंह, बद्रीलाल, मोहनलाल, भैरूलाल जाट (वार्ड पंच), शंकरसिंह, छीतरमल, जगदीशचन्द्र, श्यामलाल, रोशनलाल, सुरेशदास, मुकेश कुमार, उदयराम आदि ग्रामीणों ने आशंका जताई कि लाइन हटाए बिना भवन खड़ा करना दुर्घटना को न्योता देने जैसा है। उन्होंने विधायक दीप्ति माहेश्वरी और बिजली निगम के अधिकारियों से लाइन को शिफ्ट करने की मांग की है।

अधिकारियों का कहना

सुरेश चौधरी, प्रशासक ग्राम पंचायत फियावड़ी – “भवन के ऊपर से गुजर रही घरेलू विद्युत लाइन को हटाने के लिए बिजली निगम को सूचना दी जा चुकी है।”

कमलेश कुमार, जेईएन एवीवीएनएल राजसमंद – “लाइन शिफ्टिंग के लिए पंचायत से एनओसी व आरओडब्ल्यू जरूरी है। जैसे ही यह मिल जाएगा, लाइन हटाने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।”

Published on:
20 Aug 2025 03:32 pm
Also Read
View All
Success Story: कंटेंट क्रिएशन ने बदल दी राजस्थान के रमेश चौहान की जिंदगी, सिविल इंजीनियर से बन गए इन्फ्लुएंसर, आज हो रही मोटी कमाई

रेलवे विकास को लेकर सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ की केंद्रीय रेल मंत्री से शिष्टाचार भेंट ट्रेनों के ठहराव और यात्री सुविधाओं पर हुई विस्तृत चर्चा

किसानों को बड़ी राहत: राजसमंद में फूलगोभी और आम को मिला फसल बीमा सुरक्षा कवच, मौसम की मार से अब नहीं टूटेगा किसान

विज्ञान का प्रश्न-पत्र 3, सामाजिक विज्ञान का 4 खंडों में होगा

एसआईआर से बदलेगा राजसमंद का सियासी गणित, 73,984 नाम होंगे बाहर, अकेले राजसमंद विधानसभा में सबसे अधिक 20,880 मतदाता प्रभावित

अगली खबर