राजसमंद

24 लाख की कार पर गिरा 25000 किलो वजनी ट्रेलर, कार में ही चिपक गए मां, दो बेटे और बहू के शव… कार काटकर निकाले चिथड़े

Horriable Road Accident in Rajasthan: कार उदयपुर से राजसमंद की ओर जा रही थी। घटना के बाद राजसमंद कलेक्टर सहित केलवा व चारभुजा पुलिस थाना मोके पर पहुचा ओर रेस्क्यू शुरू किया।

2 min read
Jul 11, 2024

Horriable Road Accident: देर रात से लेकर आज सवेरे तक चार शहरों में हुए चार सड़क हादसों मेंं अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा और दर्दनाक मौत राजसमंद जिले में हुए सड़क हादसे में हुए है। यहां हाइवे से गुजर रही एक लग्जरी कार पर करीब पच्चीस हजार किलो से भी ज्यादा वजनी टैंकर पलट गया। उसमें कैमिलक भरा था, जिसका रिसाव होने लगा। साथ ही टैंकर का डीजल टैंक भी लीक करने लगा, धमाके के डर से काफी देर तक कोई पास नहीं गया। बाद में पुलिस पहुंची और राहत एवं बचाव दल की मदद से बचाव कार्य शुरू किया।

राजसंमद जिले के चारभुजा थाना सर्कल में राजसमंद गोमती फोरलेन पर मान सिंह का गुडा में यह हादसा हुआ है। इसमें चार लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो महिलाएं एवं दो पुरुष हैं। स्थानयी लोगों ने बताया कि सामने से आ रहे एक ट्रेलर से कैमिकल से भरा हुआ टैंकर टकरा गया, वह दूसरी ओर से आ रहा था। उसके बाद टैंकर का पिछला हिस्सा बेकाबू हो गया और वहां से गुजर रही एक कार पर पलट गया। कार उदयपुर से राजसमंद की ओर जा रही थी। घटना के बाद राजसमंद कलेक्टर सहित केलवा व चारभुजा पुलिस थाना मोके पर पहुचा ओर रेस्क्यू शुरू किया।

कार सवारों को क्रेन की मदद से निकालने के प्रयास काफी देर तक किए जाते रहे। हादसे में पूरा का पूरा परिवार खत्म हो गया। बताया जा रहा है कि कार में दीनबंधु उपाध्याय, उनके बड़े भाई पुरुषोत्तम उपाध्याय, पुरुषोत्तम की पत्नी रेनू उपाध्याय और रेनू की सास 68 साल की मनसुख देवी 68 की मौत हुई है। यह सभी राजसमंद के केलवाड़ा इलाके के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि दस चक्का ट्रक का वजन करीब पांच हजार किलो होता है और उसमें टैंकर जुड़ने के बाद इसका वजन करीब बीस हजार किलो और बढ़ जाता है। जिस कार पर यह ट्रेलर पलटा, उस कार का टॉप मॉडल करीब पच्चीस लाख रुपए का आता है।

राजसमंद जिले के अलावा सीकर, दौसा और गंगानगर जिले में हुए हादसों में भी पांच लोगों की मौत हो गई। ये हादसे देर रात और आज सवेरे हुए हैं।

Published on:
11 Jul 2024 11:50 am
Also Read
View All

अगली खबर